पुष्पा 2 के बाद बॉक्स ऑफिस पर तूफान बनी ये फिल्म, गेम चेंजर से लेकर फतेह तक, सब हुईं फेल

Daaku Maharaaj worldwide Box Office Collection: मकर सक्रांति के आसपास करीब 20 फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई, लेकिन इन सभी फिल्मों को एक फिल्म ने तगड़ी धूल चटाई है.जिसने सिर्फ 8 दिनों में 156 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुष्पा 2 के बाद बॉक्स ऑफिस पर छाई 64 साल के एक्टर की फिल्म
नई दिल्ली:

Daaku Maharaaj worldwide Box Office Collection: बीते दिनों मकर संक्रांति के मौके पर कई फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दी. जिसमें गेम चेंजर और फतेह बेहद खास थीं,लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इन दोनों ही फिल्मों का काफी बुरा हाल देखने को मिला.  मकर सक्रांति के आसपास करीब 20 फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई, लेकिन इन सभी फिल्मों को एक फिल्म ने तगड़ी धूल चटाई है.जिसने सिर्फ 8 दिनों में 156 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. ताबड़तोड़ कमाई करने वाली इस फिल्म का नाम डाकू महाराज है. 

डाकू महाराज 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में 64 साल के नंदमुरी बालकृष्ण (एनबीके), बॉबी देओल और उर्वशी रौतेला मुख्य भूमिका में हैं. रिलीज के बाद से डाकू महाराज हर दिन ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. एनबीके की इस फिल्म को न केवल भारत में बल्कि दुनियाभर में दर्शकों का प्यार मिल रहा है. डाकू महाराज के मेकर्स की ओर से शेयर किए गए आंकड़ों को मुताबिक सिर्फ आठ दिन में एनबीके की फिल्म ने 156 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर डाली है. 

यह फिल्म नंदमुरी बालकृष्ण की सबसे बड़ी ओपनर है और मौजूदा रफ्तार को देखते हुए यह एक्टर के करियर की सबसे बड़ी हिट साबित हो सकती है. चूंकि अगले दो हफ्तों तक कोई बड़ी रिलीज नहीं है, इसलिए डाकू महाराज के लगातार चलने की उम्मीद है. डाकू महाराज में बॉबी देओल खलनायक की भूमिका में हैं. श्रद्धा श्रीनाथ, प्रज्ञा जायसवाल, उर्वशी रौतेला और चांदनी चौधरी सहित अन्य कलाकार भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में नंदमुरी बालकृष्ण के एक्शन को खूब पसंद किया जा रहा है. साउथ की इस फिल्म से पहले पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी. हालांकि पुष्पा 2 अब भी शानदार कमाई कर रही है. 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Jitan Ram Manjhi का Seat Sharing बयान '100 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे....'