फिल्म का नाम डाकू महाराज, गाना है दाबिड़ी दाबिड़ी, एक्ट्रेस है उर्वशी रौतेला- जानें सोशल मीडिया पर क्यों मचा हंगामा

इन दिनों डांस स्टेप्स के तो कहने ही क्या. कोरियोग्राफर हर हदों को पार कर रहे हैं. ऐसा कुछ डाकू महाराज के दाबिड़ी दाबिड़ी गाने में देखने को मिला. जिसमें उर्वशी रौतेला और एनबीके के डांस स्टेप्स की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
डाकू महाराज के दाबिड़ी दाबिड़ी सॉन्ग ने यूट्यूब पर काटा हंगामा
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला साउथ की फिल्म में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. उनकी फिल्म डाकू महाराज रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का एक गाना हाल ही में रिलीज हुआ है जिसमें उनके स्टेप्स देखकर फैंस चौंक गए हैं और कमेंट कर रहे हैं. उर्वशी अपने डांस स्टेप्स की वजह से ट्रोल हो रही हैं. डाकू महाराज एक तेलुगू फिल्म है जिसका गाना दाबिड़ी दाबिड़ी रिलीज हुआ है. इस गाने ने सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी है. नंदमुरी बालकृष्ण (एनबीके) फिल्म में लीड रोल में हैं. 

अजीब स्टेप्स देख चौंके फैंस
दाबिड़ी दाबिड़ी गाने में उर्वशी रौतेला के साथ साउथ को स्टार नंदमुरी बालकृष्ण डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में जैसे दोनों के स्टेप दिख रहे हैं वो काफी अजीब हैं. इस गाने को जो भी देख रहा है वो इसके अटपटे स्टेप्स के बारे में ही बात कर रहा है.


ट्रोल हुईं उर्वशी रौतेला
इस गाने को देखकर यूजर्स के मन में कई सवाल उठ रहे हैं. वो सोशल मीडिया पर कमेंट करके ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-ये क्या बवाल है. वहीं दूसरे ने लिखा- आखिर ये किस तरह की कोरियोग्राफी है. वहीं एक ने लिखा- ऐसे स्टेप्स देखकर तो मेरा मूड ही खराब हो गया है. एक ने लिखा- ये आजकल कैसे स्टेप्स कोरियोग्राफ कर रहे हैं.


डाकू महाराज 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म में उर्वशी के साथ नंदमुरी बालकृष्ण और बॉबी देओल अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. इस फिल्म की कहानी की बात करें तो ये एक बहादुर डाकू की कहानी है जो अपने दुश्मनों से लड़कर संघर्ष करता है और अपना राज्य खड़ा करता है. उर्वशी की ये तेलुगू फिल्म क्या कमाल दिखा पाती है ये देखने के लिए 12 जनवरी तक का इंतजार करना पड़ेगा. उर्वशी रौतेला इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. वो अपनी फिल्म का खूब प्रमोशन कर रही हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कब होगा टीम इंडिया का एलान?