मैं नहीं चाहता कि कोई शादी करे- आखिरी डाकू महाराज के कंपोजर ने क्यों कह दी ये बात, लड़कियों को लेकर दिया बड़ा बयान

साउथ इंडस्ट्री की फेमस कंपोजर और सिंगर थमन एस ने हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान कहा कि आज के दौर में किसी को भी शादी नहीं करनी चाहिए और लड़कियों को फ्रीडम देनी चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
डाकू महाराज के कंपोजर थमन एस का बयान, किसी को शादी नहीं करनी चाहिए
नई दिल्ली:

बेबी जॉन, डाकू महाराज जैसी कई साउथ फिल्मों के म्यूजिक को कंपोज कर चुके सिंगर और कंपोजर थमन एस हाल ही में एक पॉडकास्ट पर दिखाई दिए. यहां उन्होंने शादी पर अपनी राय शेयर की. 41 वर्षीय कंपोजर ने महिलाओं की फ्रीडम की बात करते हुए कहा कि पुरुषों को शादी नहीं करनी चाहिए. इतना ही नहीं उन्होंने यह तक कहा कि आज हमने लड़कियों के समाज को खो दिया है और इन चीजों को बदलने में इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया का बहुत बड़ा हाथ रहा है.

कंपोजर थमन एस का बयान
बेबी जॉन, डाकू महाराज के कंपोजर थमन एस से एक पॉडकास्ट के दौरान जब पूछा गया कि शादी करने का सही समय क्या है? तो उन्होंने कहा फिलहाल मैं नहीं चाहता कि कोई शादी करें. यह बहुत डिफिकल्ट हो गया, क्योंकि लड़कियां भी लाइफ में इंडिपेंडेंट होना चाहती है. वह किसी के दबाव में नहीं रहना चाहती, इसलिए मुझे लगता है कि हमने एक तरह का लड़की समाज खो दिया है.

इतना ही नहीं म्यूजिक कंपोजर थमन ने इंडियन ट्रेडिशन की हत्या करने के लिए इंस्टाग्राम को दोषी ठहराया. उन्होंने कहा कि कोविड के बाद सब कुछ बदल गया. मुझे लगता है कि इंस्टाग्राम परंपराओं का हत्यारा है. शायद मुझे नहीं पता कि मैं सही शब्दों का इस्तेमाल कर रहा हूं या नहीं, क्योंकि हम वह केवल खूबसूरत चीजों को शेयर करते हैं, लेकिन इसके पीछे जो संघर्ष है उसे नहीं करते हैं.

थमन ने कहा- हर जगह हो रहे तलाक
थमन एस ने अपने पॉडकास्ट के दौरान यह भी कहा मैं दाएं-बाएं हर जगह लोगों को तलाक लेते देखता हूं. यह आजकल आम हो गया है, कोई भी एडजस्टमेंट नहीं करना चाहता हैं. बता दें कि म्यूजिक कंपोजर थमन ने साउथ सिंगर श्रीवर्धिनी से 30 साल पहले शादी की थी. उनका एक बेटा भी हैं, जिसका नाम अचुत्य हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो थमन फिलहाल सनी देओल की जाट, प्रभास की द राजा साहब, ओजी और अखंड 2 सहित कई फिल्मों पर काम कर रहे हैं.

Featured Video Of The Day
New Delhi Railway Station Stampede: भगदड़ के मामले में Post Mortem Report से हुआ बड़ा खुलासा | NDTV