पिछले हफ्ते ओटीटी पर रहा इस वेब सीरीज का दबदबा, जानिए टॉप 5 में शामिल हैं कौन-कौन से नाम

अक्सर वेब सीरीज से जुड़े सोशल मीडिया अकाउंट्स ये दावा करते हैं कि उनकी वेब सीरीज ही बेस्ट है या सबसे ज्यादा देखी जा रही है. ऐसे में आप कैसे पता लगाएंगे कि कौन सी वेब सीरीज को वाकई दुनियाभर के या देशभर के दर्शकों ने पसंद किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
9 से 15 जून के बीच सबसे ज्यादा देखी गई ये वेब सीरीज
नई दिल्ली:

ओटीटी पर इन दिनों एक के बाद एक कई वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं. तकरीबन हर प्लेटफॉर्म पर आपको हर जोनर से जुड़ी वेब सीरीज मिल जाएगी. अक्सर वेब सीरीज से जुड़े सोशल मीडिया अकाउंट्स ये दावा करते हैं कि उनकी वेब सीरीज ही बेस्ट है या सबसे ज्यादा देखी जा रही है. ऐसे में आप कैसे पता लगाएंगे कि कौन सी वेब सीरीज को वाकई दुनियाभर के या देशभर के दर्शकों ने पसंद किया है. ओरामैक्स की एक रिपोर्ट में इसका जवाब मिलना आसान है. ओरामैक्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की है. जिसमें ऐसी पांच वेब सीरीज के बारे में बताया गया है जिन्हें अच्छी खासी व्यूअरशिप मिली है. 

कब से कब तक की है लिस्ट

ओरामैक्स मीडिया की ट्विटर पर की गई पोस्ट के मुताबिक यहां पांच मोस्ट वाच्ड ओरिजिनल सीरीज बताई गई हैं. ये डेटा जून 9 से जून 15 तक है. ये रिपोर्ट ऑडियंस रिसर्च के आधार पर तय की गई है. रिपोर्ट का मूल आधार ये है कि किस वेब सीरीज का कम से कम पहला एपिसोड सबसे ज्यादा इंडियन ऑडियंस ने देखा है. किसी भी वेब सीरीज के पहले एपिसोड का देखा गया नंबर ओरामैक्स मीडिया ने शेयर किया है.

टॉप 5 में शामिल हैं ये वेब सीरीज

इस पोस्ट के अनुसार 9 जून से 15 जून के बीच जिस वेब सीरीज का पहला एपिसोड सबसे ज्यादा देखा गया. उसमें टॉप पर है क्रिमिनल जस्टिस: अ फैमिली मैटर. ये इस पॉपुलर वेब सीरीज का चौथा सीजन है. जिओहॉटस्टार की इस वेब सीरीज को इस टाइम ड्यूरेशन में 5.3 मिलियन लोगों ने देखा. दूसरे नंबर पर है राणा नायडू का सीजन 2. ये वेब सीरीज आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. इस वेब सीरीज के पहले एपिसोड को इस दरम्यान 3.2 मिलियन लोगों ने देखा. इस टाइम ड्यूरेशन में तीसरे नंबर पर रहा द ट्रेटर. अमेजॉन प्राइम वीडियो पर इसे 2.7 मिलियन लोगों ने देखा. चौथे नंबर पर अमेजन एमएक्स प्लेयर का लफंगे रहा. जिसे 2.2 मिलियन लोगों ने देखा. पांचवें नंबर पर रहा अमेज़न एमएक्स प्लेयर का ही गेमर लोग. जिसे 1.6 मिलियन लोगों ने देखा. 

Featured Video Of The Day
Delhi CM Rekha Gupta Attack: 1200 KM दूर मिला आरोपी राजेश का एक और कनेक्शन | Latest Updates
Topics mentioned in this article