Crime Thriller Web Series: रोमांटिक-ड्रामा से हो गए हैं बोर, तो OTT पर देखें ये बेस्ट क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज, होगा फुल पैसा वसूल

आजकल ओटीटी पर कई वेब सीरीज आ रही हैं. जिन्हें दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. अगर आप क्राइम-थ्रिलर से भरपूर सीरीज देखना चाहते हैं तो आप फ्री में कुछ दमदार स्टोरी वाली सीरीज देख सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
रोमेंटिक-ड्रामा से हो गए हैं बोर, तो OTT पर देखें ये बेस्ट क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज
नई दिल्ली:

रोमांटिक, ड्रामा, कॉमेडी से बोर हो गए हैं तो क्राइम थ्रिलर की ये वेब सीरीज (Best Crime-Thriller Web Series) आपके लिए मनोरंजन का तगड़ा डोज होंगी. वीकेंड आप एक से बढ़कर एक सीरीज़ देख सकते हैं, वो भी बिल्कुल एंटरटेनमेंट के साथ. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आप इन सीरीज को आसानी से देख सकते हैं. सस्पेंस और थ्रिलर का जबरदस्त कॉन्बिनेशन आपको अलग ही फील कराएगा. आइए जानते हैं इन वेब सीरीज के नाम..

ब्रीद- इनटू द शैडो

अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की एक्टिंग इस शो में दमदार है. वे एक  साइकैटरिस्ट के किरदार में नजर आ रहे हैं. वेब सीरीज की कहानी में अभिषेक बच्चन की बेटी का अपहरण हो जाता है. फिर कहानी में एक-एक कर कई बातें सामने आती हैं और आखिरी में जो होता है, वो आपको हैरान कर देने वाला होगा. इस सीरीज की कहानी आपके मन को भा जाने वाली है. अमेजन प्राइम वीडियो पर यह वेब सीरीज देख सकते हैं.

द फैमिली मैन 

क्राइम और थ्रिलर से भरपूर 'द फैमली मैन' 2019 में अमेजॉन पर रिलीज हुई थी. मनोज बाजपेयी की दमदार एक्टिंग ने सभी को इस सीरीज की तरफ आकर्षित किया. इसका दूसरा सीजन 2021 में आया है. इस वेब सीरीज को आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं. इसका तीसरा सीजन जल्द ही आने वाला है.

दिल्ली क्राइम

इस वेब सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं. पहले सीजन में दिल्ली में चलती बस में हुए निर्भया गैंगरेप की कहानी है. वहीं, दूसरे पार्ट में कच्छा-बनियान गैंग की स्टोरी. दोनों ही पार्ट में पुलिस किस तरह गुत्थी सुलझाती है, इसे दिखाया गया है. फिल्म बेहद शानदार है. इसके पहले सीजन को सर्वश्रेष्ठ ड्रामा सीरीज के लिए एमी अवॉर्ड भी जीता है. 

पाताल लोक

अभिषेक बनर्जी ने हाथौड़ा त्यागी वाले रोल को दर्शकों ने खूब पसंद किया है. यह वेब सीरीज अमेजन प्राइम पर मौजूद है और आपको बेहद पसंद आएगी. क्राइम से भरी कहानी देखनी है तो इससे शानदार कुछ और नहीं. इस शो में कॉन्ट्रैक्ट किलर और पुलिस के बीच की कहानी को बड़े बेहतरीन अंदाज में दिखाया गया है.

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: Bhopal में जेबकतरे ने चलती बस में कंडक्टर पर चाकू से किया हमला, कैमरे में कैद