एक्टिंग और क्रिकेट का हमेशा से ताल-मेल रहा है. बहुत से क्रिकेटर फिल्मी अभिनेत्रियों को अपनी पत्नी बना चुके हैं. इतना ही नहीं कुछ तो ऐसे भी क्रिकेटर रहे हैं. जो क्रिकेटर के मैदान को छोड़ एक्टिंग की दुनिया में आ चुके हैं और दर्शकों के दिलों को जीत चुके हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जो बड़े पर्दे पर एक्टिंग कर चुके हैं. भारतीय क्रिकेटर को देखते हुए अब पाकिस्तानी क्रिकेटर ने भी एक्टिंग का रास्ता अपना लिया है.
जी हां, हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान के मशहूर क्रिकेटर वासिम अकरम की. वासिम अकरम पाकिस्तान के एक शानदार क्रिकेटर रहे हैं. उन्होंने क्रिकेट के मैदान में कई रिकॉर्ड भी बनाए हैं. वासिम अकरम को खेल की दुनिया को अलविदा कहे काफी वक्त हो गया है. हालांकि वह अक्सर पाकिस्तान के मैच में कमेंट्री करते हुए जरूर दिखाई देते हैं. क्रिकेटर को अलविदा कहने के बाद वासिम अकरम ने एक्टिंग के रास्ता अपना लिया है. वह बहुत जल्द पाकिस्तानी फिल्म एमबीजी (मनी बैक गारंटी) में नजर आने वाले हैं.