क्रिकेट को अलविदा कर एक्टिंग की दुनिया में कूदा ये पाकिस्तानी क्रिकेटर, चोरों की फिल्मों में आएगा नजर

वासिम अकरम पाकिस्तान के एक शानदार क्रिकेटर रहे हैं. उन्होंने क्रिकेट के मैदान में कई रिकॉर्ड भी बनाए हैं. वसीम अकरम को खेल की दुनिया को अलविदा कहे काफी वक्त हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
क्रिकेट को अलविदा कर एक्टिंग की दुनिया में कूदा ये पाकिस्तान एक्टर
नई दिल्ली:

एक्टिंग और क्रिकेट का हमेशा से ताल-मेल रहा है. बहुत से क्रिकेटर फिल्मी अभिनेत्रियों को अपनी पत्नी बना चुके हैं. इतना ही नहीं कुछ तो ऐसे भी क्रिकेटर रहे हैं. जो क्रिकेटर के मैदान को छोड़ एक्टिंग की दुनिया में आ चुके हैं और दर्शकों के दिलों को जीत चुके हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जो बड़े पर्दे पर एक्टिंग कर चुके हैं. भारतीय क्रिकेटर को देखते हुए अब पाकिस्तानी क्रिकेटर ने भी एक्टिंग का रास्ता अपना लिया है.

जी हां, हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान के मशहूर क्रिकेटर वासिम अकरम की. वासिम अकरम पाकिस्तान के एक शानदार क्रिकेटर रहे हैं. उन्होंने क्रिकेट के मैदान में कई रिकॉर्ड भी बनाए हैं. वासिम अकरम को खेल की दुनिया को अलविदा कहे काफी वक्त हो गया है. हालांकि वह अक्सर पाकिस्तान के मैच में कमेंट्री करते हुए जरूर दिखाई देते हैं. क्रिकेटर को अलविदा कहने के बाद वासिम अकरम ने एक्टिंग के रास्ता अपना लिया है. वह बहुत जल्द पाकिस्तानी फिल्म एमबीजी (मनी बैक गारंटी) में नजर आने वाले हैं. 

Featured Video Of The Day
Mahavatar Narsimha Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर नरसिम्हा की दहाड़, सैयारा भी कांप उठा