Crew Box Office Collection Day 4: चौथे दिन डूबा क्रू का जहाज ! मंडे की कमाई देखकर कहेंगे खत्म होने वाला है खेल

Crew Box Office Collection Day 4: करीना, तब्बू और कृति की क्रू की शुरुआत तो काफी अच्छी रही लेकिन मंडे से डिप देखने को मिल सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Crew Box Office Collection Day 4: क्रू का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
नई दिल्ली:

Crew Box Office Collection Day 4: तब्बू, करीना कपूर और कृति सेनॉन के लीड पेयर के साथ राजेश ए कृष्णन के डायरेक्शन में बनी Crew बॉक्स ऑफिस पर ठीक स्पीड से आगे बढ़ रही है. वीकएंड के बाद फिल्म मंडे को भी ठीक ठाक कमाई करने में कामयाब रही. पिछले तीन दिन के आंकड़े देखें तो नंबर्स में गिरावट है लेकिन मंडे यानी वर्किंग डे के हिसाब से देखें तो कमाई ठीक ही है. Sacnilk वेबसाइट पर मंडे की कलेक्शन के शुरुआती आंकड़े आ चुके हैं. इनके मुताबिक फिल्म ने चौथे दिन 4.50 करोड़ की कलेक्शन की. Crew ने अपने शुरुआती दिन (29 फरवरी) को डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 8.75 करोड़ रुपये की कमाई की. गुड फ्राइडे की छुट्टी ने फिल्म के बिजनेस को बढ़ाया दिया. खासकर मुंबई, दिल्ली, बैंगलुरु और कोलकाता जैसे शहरों में जिन्होंने पहले दिन की कमाई में बड़ा कॉन्ट्रिब्यूशन दिया.

सैक्निल्क वेबसाइट पर दिए गए आंकड़ों की मानें तो फिल्म ने पहले दिन 9.25 करोड़ रुपये की कलेक्शन की. इसके बाद शनिवार को 9.75 करोड़ रुपये की कलेक्शन के साथ काउंटर क्लोज हुआ और तीसरे दिन यानी कि रविवार 31 मार्च को लेकर दिए गए शुरुआती आंकड़े के मुताबिक फिल्म ने 10.25 करोड़ रुपये की कमाई की. मंडे (1 अप्रैल) को क्रू ने 4.50 करोड़ कमाए. इस तरह फिल्म ने चार दिन में 34 करोड़ रुपये की कलेक्शन कर ली है.

क्या है क्रू की कहानी ?

क्रू की कहानी तीन डेडिकेटेड दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है जो कोहिनूर एयरलाइंस के लिए केबिन क्रू मेंबर्स के तौर पर काम करती हैं. उनकी सिंपल लाइफ में एक ट्विस्ट आता है जब वे खुद को किसी एक शख्स की साजिश में फंसा पाती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक क्रू को 2000 थियेटर्स में रिलीज किया गया है. इसका प्रीमियर 75 से ज्यादा देशों में 1100 से ज्यादा जगहों पर हुआ. फिल्म का बजट, प्रोडक्शन कॉस्ट और एडवर्टाइजिंग खर्चों को कवर करते हुए कथित तौर पर लगभग ₹ 60 करोड़ है.

Advertisement

क्रू को काफी हद तक मिक्स रिव्यू मिले. फिल्म रिव्यूअर साइबल चटर्जी ने एनडीटीवी के लिए अपने रिव्यू में फिल्म को 5 में से 2 स्टार दिए और लिखा, "क्रू के लिए यह और भी मजेदार होता अगर उसे पता होता कि असल इंस्पिरेशन के साथ चीजों को कैसे बेहतर बनाया जाए." बालाजी टेलीफिल्म्स और अनिल कपूर फिल्म एंड कम्युनिकेशंस नेटवर्क के बैनर तले आई क्रू में ना केवल तीन लीड एक्ट्रेसेज हैं बल्कि इसकी स्टार कास्ट में दिलजीत दोसांझ, कपिल शर्मा, सास्वता चटर्जी, राजेश शर्मा और कुलभूषण खरबंदा भी शामिल हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
International Headlines: Matt Gaetz नहीं अब Pam Bondi होंगी Donald Trump की Attorney General | NDTV