Crew Advance Booking: एडवांस बुकिंग में क्रू की हुई बल्ले-बल्ले, करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन की फिल्म ने कमा डाले इतने रुपये

Crew Advance Booking: हाल ही में क्रू की एडवांस बुकिंग शुरू हुई, जिसमें करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन की फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिलता दिखाई दे रहा है. फिल्म क्रू ने रिलीज से पहले ही लाखों रुपये की कमाई कर ली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Crew Advance Booking: एडवांस बुकिंग में क्रू की हुई बल्ले-बल्ले
नई दिल्ली:

Crew Advance Booking: करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन की बहुचर्चित फिल्म क्रू इस शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इन तीनों एक्ट्रेस के फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में क्रू की एडवांस बुकिंग शुरू हुई, जिसमें करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन की फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिलता दिखाई दे रहा है. फिल्म क्रू ने रिलीज से पहले ही लाखों रुपये की कमाई कर ली है. बीते दिनों फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे खूब पसंद किया गया है. 

अब क्रू की एडवांस बुकिंग को देख लग रहा है कि करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन की इस फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. Sacnilk.com के ताजा आंकड़े के अनुसार क्रू एडवांस बुकिंग में अब तक 70-80 लाख रुपये की कमाई कर चुकी है. अब तक करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन की इस फिल्म की कुल 30209 टिकट एडवांस बुकिंग में बिक चुकी हैं. खास बात यह है कि यह दिनों एक्ट्रेस पहली बार किसी फिल्म में साथ दिखाई दे रही हैं. ऐसे में करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन के फैंस क्रू को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. 

क्रू में इन तीनों के अलावा पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ और कॉमेडियन कपिल शर्मा भी दिखाई देने वाले हैं. 'क्रू' राजेश ए. कृष्णन निर्देशित, बालाजी टेलीफिल्म्स और अनिल कपूर फिल्म एंड कम्युनिकेशंस नेटवर्क की मच अवेटेड फिल्म है. क्रू फिल्म का बजट लगभग 40-50 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. एडवांस बुकिंग को देखते हुए फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन काफी मायने रखता है.
 

Featured Video Of The Day
Pakistan Vs Afghanistan: अफगान का बदला, पाकिस्तान दहला! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon