विक्की कौशल की छावा मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया. इस फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज बने विक्की कौशल तो तारीफ बटोर ही रहे हैं. औरंगजेब बने अक्षय खन्ना का काम भी लोगों को खूब पसंद आया है. छावा ने हर मैदान को फतह कर जमकर बिजनेस किया है. लेकिन एक मैदान ऐसा हैं जहां बॉक्स ऑफिस का छावा मात खा गई है. तुंबाड वाले सोहम शाह की एक फिल्म ने विक्की कौशल की विजयी यात्रा को एक मैदान में रोक दिया है. और, उनसे आगे निकल गया है. चलिए आपको बताते हैं कौन सा है ये मैदान जहां विक्की कौशल से आगे हैं सोहम शाह.
इस मैदान में दी मात
विक्की कौशल की फिल्म छावा कमाल की फिल्म है. मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज के युद्ध कौशल और बहादुरी को फिल्म में बखूबी दिखाया गया है. फिल्म लोगों को इतनी पसंद आई कि आईएमडीबी ने फिल्म को दस में से 8.0 की रेटिंग दी है. लेकिन यहीं पर छावा मूवी सोहम शाह की फिल्म क्रेजी से मात खा गई है. सोहम शाह ने अपनी इस फिल्म से जुड़ा एक इंस्टाग्राम पोस्ट किया है. इस पोस्ट के मुताबिक क्रेजी मूवी को गूगल ने 5 में से 4.8 की रेटिंग दी है. बुक माय शो ने दस में 8.4 की रेटिंग दी है. और, आईएमडीबी ने 10 में से 8.4 रेटिंग दी है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्रेजी मूवी आईएमडीबी रेटिंग में छावा से आगे निकल गई है.
कैसी है सोहम शाह की फिल्म?
क्रेजी मूवी को आप सिर्फ क्रेजी भी बोल सकते हैं. 93 मिनट की इस मूवी की खास बात ये है कि इस पूरी फिल्म में सिर्फ एक ही एक्टर हैं सोहम शाह. जिनकी बेटी किडनैप हो जाती है. किडनैपर बेटी के बदले 5 करोड़ रु. की मांग करता है. इस पूरी सिचुएशन में कभी एक पिता के जज्बात हैं. तो कभी एक तलाकशुदा पति का दर्द दिखता है. और, कभी थ्रिल भी नजर आता है. पूरी कहानी को गढ़ा है मॉम, केसरी जैसी फिल्म लिखने वाले गिरीश कोहली ने. फिल्म में निर्देशन भी उन्हीं का है.