एक एक्टर, एक कार और दो मोबाइल के साथ ब्लॉकबस्टर हुई ये फिल्म, पुष्पा 2 से लेकर जवान भी हो गए फेल

आज हम आपको बॉलीवुड की एक ऐसी कम बजट की फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने अपने बजट की 300 फीसदी कमाई की है. इस फिल्म का नाम क्रेजी है. इन दिनों यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज है. क्रेजी में तुंबाड एक्टर सोहम शाह मुख्य भूमिका में है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
क्रेजी ने की अपने बजट से 300 फीसदी से ज्यादा कमाई
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में बीते कुछ वक्त से बड़े बजट की फिल्में बन रही हैं. लेकिन कहानी और एक्टिंग कमजोर होने के कारण यह फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बजट निकालने के लिए संघर्ष करती हैं. ऐसे में कुछ कम बजट की फिल्में हिट होकर हर किसी को हैरान कर देती हैं. आज हम आपको बॉलीवुड की एक ऐसी कम बजट की फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने अपने बजट की 300 फीसदी कमाई की है. इस फिल्म का नाम क्रेजी है. इन दिनों यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज है. क्रेजी में तुंबाड एक्टर सोहम शाह मुख्य भूमिका में है.

क्रेजी में आधे से ज्यादा एक एक्टर, एक कार और दो मोबाइल ही नजर आते हैं. अंग्रेजी वेबसाइट बॉलीवुड हंगामा के अनुसार इस पूरी फिल्म को बनाने में सिर्फ 4.4 करोड़ रुपये का खर्च आया है. वहीं क्रेजी की कुल मार्केटिंग और प्रिंट बजट में 4 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. क्रेजी की सफलता का एक खास कारण इसके सैटेलाइट, डिजिटल और म्यूजिक राइट्स रहे हैं. फिल्म इन राइट्स से 15 करोड़ रुपये हासिल करने में सफल रही है, जो इस पैमाने की फिल्म के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. 

इस कदम ने पहले ही यह सुनिश्चित कर दिया था कि फिल्म सिनेमाघरों तक पहुंचने से पहले ही अपनी लागत का एक बड़ा हिस्सा और अच्छा मुनाफा वसूल कर लेगी. ऐसे में देखा जाए तो क्रेजी ने अपने बजट का 300 फीसदी कमाई की है. वहीं देखा जाए तो सोहम शाह की इस फिल्म को लगातार लोग पसंद कर रहे हैं. यह वजह है कि इस फिल्म के 20 से ज्यादा शहरों में शोज बढ़ाए गए हैं. गिरीश कोहली द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म को सोहम शाह, मुकेश शाह, अमिता शाह और आदेश प्रसाद ने प्रोड्यूस किया है, जबकि अंकित जैन को-प्रोड्यूसर हैं. क्रेज़ी 28 फरवरी 2025 को रिलीज़ हुई थी और अब भी थिएटर्स में धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Amrit Bharat Station Scheme: बिजनौर रेलवे स्टेशन का रीडेवलपमेंट कैसे हुआ? PM Modi करेंगे शुभारंभ