होली पर इस फिल्म को देखने के लिए लगी भीड़! दो दिन में बजट की कमाई करके बजाया डंका

Court Movie Box Office Collection: होली के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर 14 मार्च को रिलीज हुई साउथ की इस फिल्म का डंका बज रहा है क्योंकि मूवी ने दो दिनों में बजट वसूल लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Court movie box office collection: कोर्ट मूवी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
नई दिल्ली:

Court Movie Box Office Collection: होली के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर 4 फिल्में रिलीज हुईं, जिसमें जॉन अब्राहम की द डिप्लोमैट के अलावा गुजराती फिल्म ऑल द बेस्ट पांड्या, कन्नड़ की पेरुसु, और तेलुगू फिल्म दिलरुबा और कोर्ट: स्टेट वर्सेज अ नोबड़ी रिलीज हुई. इन फिल्मों में से जिस फिल्म की गूंज सुनाई दे रही है वह कोर्ट मूवी है.तेलुगू लीगल ड्रामा कोर्ट: स्टेट वर्सेज अ नोबड़ी (Court movie) 14 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, जिसने केवल 2 दिनों में बजट की कमाई वसूल ली है. वहीं क्रिटिक्स और फैंस से फिल्म को पॉजीटिव रिव्यू मिल रहे हैं. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार, 9 करोड़ में बनी कोर्ट: स्टेट वर्सेज अ नोबड़ी  ने दो दिनों में 8.9 करोड़ की कमाई भारत में हासिल की है, जिसमें पहले दिन 4.15 करोड़ और दूसरे दिन 4.75 करोड़ की कमाई शामिल है. वहीं वर्ल्डवाइड ग्रॉस 15.90 करोड़ तक पहुंच गया है. 

जबकि जॉन अब्राहम की डिप्लोमैट की बात करें तो 50 करोड़ के बजट में बनीं इस फिल्म ने पहले दिन 4 करोड़ की ओपनिंग हासिल की थी. वहीं दूसरे दिन आंकड़ा 4.65 करोड़ पहुंचा है. इसके बाद भारत में फिल्म की कमाई 8.65 करोड़ है. जबकि वर्ल्डवाइड कमाई 10 करोड़ तक ही पहुंच पाई है.  

बता दें, कोर्ट फिल्म राम जगादीश का डायरेक्टोरियल डेब्यू है. जबकि प्रियादर्शी पुलीकोंडा, हर्ष रोशन, श्रीदेवी, शिवाजी, पी साई कुमार, हर्षा वर्धान, रोहिणी, सुभालेखा सुधाकर, सुरभि प्रभावथि और राजाशेखर अनिंगी लीड रोल में है. इस फिल्म का निर्माण प्रशांति टिपिरनेनी ने वॉल पोस्टर सिनेमा के तहत किया था, जिसमें नानी ने फिल्म प्रस्तुत की थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Weather Update: 9 राज्यों में बाढ़-बारिश का Red Alert, Gujarat से Uttarakhand तक तबाही!