एशिया की सबसे तेजी से बढ़ती मीडिया और एंटरटेनमेंट कंपनियों में से एक, कनेक्ट मीडिया ने हॉलीवुड की प्रमुख मार्केटिंग एजेंसी मोब सीन का अधिग्रहण कर लिया है. मोब सीन, दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित फिल्म फ्रेंचाइजी और ब्लॉकबस्टर के लिए अवॉर्ड विजेता मार्केटिंग कैंपेन तैयार करने के लिए जानी जाती है. लगभग दो दशकों तक, मोब सीन हॉलीवुड की सबसे प्रतिष्ठित फिल्मों और सीरीज़ की मार्केटिंग का क्रिएटिव इंजन रही है. इसमें अवतार, ड्यून, बार्बी, जुरासिक वर्ल्ड, द लास्ट ऑफ अस, पुस इन बूट्स, द मार्वलस मिसेज मैसेल और ए कम्प्लीट अननोन जैसी हिट फिल्में शामिल हैं. इसके अलावा, फास्ट एंड फ्यूरियस, स्ट्रेंजर थिंग्स, कुंग-फू पांडा, मिनियंस जैसी फ्रेंचाइजी के लिए प्रभावशाली मार्केटिंग कैंपेन बनाकर इसने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है.
ग्लोबल विस्तार की ओर एक बड़ा कदम
इस अधिग्रहण के साथ, कनेक्ट मीडिया ने अपनी वैश्विक स्थिति को और मजबूत कर लिया है. कंपनी के दुनिया भर में कई प्रमुख शहरों में ऑफिस हैं, जिनमें लॉस एंजेलिस, मुंबई, दुबई और दिल्ली एनसीआर शामिल हैं. यह सौदा मोब सीन की ओर से ग्रेग बेड्रोसियन और मोहित पारीक (ड्रेक स्टार)ने संभाला.
लीडरशिप और भविष्य की रणनीति
टॉम ग्रेन, मोब सीन के सह-संस्थापक और सीईओ ने कहा,
"कनेक्ट मीडिया के साथ जुड़ना मोब सीन के लिए एक रोमांचक नया अध्याय है. उनकी आधुनिक मीडिया टेक्नोलॉजी और वैश्विक मनोरंजन को गहराई से समझने की क्षमता हमारे क्रिएटिव विजन से पूरी तरह मेल खाती है. इस साझेदारी के जरिए हम स्टोरीटेलिंग के नए आयाम स्थापित कर सकेंगे, नए बाजारों में अपनी पहुंच बढ़ा सकेंगे और वैश्विक स्तर पर दर्शकों के दिलों को छूने वाले इनोवेटिव कैंपेन ला सकेंगे."
वैश्विक मनोरंजन उद्योग में रणनीतिक विस्तार
वरुण माथुर, कनेक्ट मीडिया के सह-संस्थापक, ने अधिग्रहण के महत्व पर जोर देते हुए कहा,
"मोब सीन हॉलीवुड फिल्म मार्केटिंग में गोल्ड स्टैंडर्ड मानी जाती है और उनके साथ जुड़कर हम बेहद उत्साहित हैं. इस साझेदारी से हम यूके, यूरोप, मिडिल ईस्ट, भारत और एशिया के बाकी हिस्सों में अपने पार्टनर्स के लिए बेहतरीन क्रिएटिव मार्केटिंग सर्विसेज ला सकेंगे. भारत में जन्मी एक वैश्विक मीडिया कंपनी के रूप में, यह अधिग्रहण हमारे लिए अमेरिका और उत्तरी अमेरिका में विस्तार का एक बड़ा कदम है. मोब सीन की इंडस्ट्री-लीडिंग क्रिएटिव मार्केटिंग विशेषज्ञता और हमारी अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी के अनूठे संयोजन से हम अपने क्लाइंट्स और उपभोक्ताओं के लिए माध्यमों, भौगोलिक क्षेत्रों और फॉर्मेट्स में लक्षित और प्रभावी मार्केटिंग इनिशिएटिव्स ला सकेंगे."
मोब सीन के बारे में – https://www.mobscene.com
2006 में टॉम ग्रेन और ब्रायन डेली द्वारा स्थापित, मोब सीन एक प्रतिष्ठित क्रिएटिव एजेंसी है जो बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन, ट्रेलर, प्रोमो, ब्रांडेड कंटेंट, डॉक्यूमेंट्री और एक्सक्लूसिव बिहाइंड-द-सीन्स कंटेंट तैयार करती है. यह नेटफ्लिक्स, अमेजन, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, वार्नर ब्रदर्स, यूनिवर्सल, पैरामाउंट, सोनी, 20वीं सेंचुरी स्टूडियो, एप्पल और हुलु जैसे बड़े स्टूडियो और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स के साथ काम कर चुकी है.
कनेक्ट मीडिया के बारे में – https://connekktmedia.com
कनेक्ट मीडिया एक ग्लोबल मीडिया और मीडिया-टेक कंपनी है, जो फिल्म निर्माण से लेकर एआई-पावर्ड राइट्स मार्केटप्लेस और बी 2 बी स्ट्रीमिंग कंटेंट सॉल्यूशंस तक फैली हुई है. इसकी फिल्म स्टूडियो लाइनअप में मोहलाल स्टारर "वृषभ", संगीतकार इलैयाराजा की बायोपिक (जिसमें धनुष मुख्य भूमिका निभा रहे हैं) और भारत के टॉप एक्शन स्टार की प्रमुख हिंदी एक्शन फिल्म शामिल हैं
 
कनेक्ट मीडिया ने हॉलीवुड की एजेंसी मोब सीन का किया अधिग्रहण
मोब सीन, दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित फिल्म फ्रेंचाइजी और ब्लॉकबस्टर्स के लिए अवॉर्ड विजेता मार्केटिंग कैंपेन तैयार करने के लिए जानी जाती है. लगभग दो दशकों तक, मोब सीन हॉलीवुड की सबसे प्रतिष्ठित फिल्मों और सीरीज़ की मार्केटिंग का क्रिएटिव इंजन रही है.
विज्ञापन
                
                                            Read Time:
                                            3 mins
                                        
                                    कनेक्ट मीडिया ने हॉलीवुड की एजेंसी मोब सीन का किया अधिग्रहण
 
                                                                                                
                                          
                                        
                                            
                                                                                        नई दिल्ली: 
                                        
                                    
                                                                                                                    
                                            
                                            
                                            
                                            
                                            
                                            
                                            
                                                                                
                                        
                                        Featured Video Of The Day
														                                                        America और Russia में होनी वाली है Nuclear War? | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail
                                                    Topics mentioned in this article 
         
     
  
  
  
 