ओटीटी पर ये 5 कॉमेडी मूवी नहीं देखी तो क्या देखा, हंसते-हंसते पेट में हो जाएगा दर्द

हॉलीवुड में कई ऐसी अंडररेटेड कॉमेडी मूवीज हैं जो आपका दिन बना सकती हैं. ये सभी फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं. वीकेंड को जॉली और मूड को फ्रेश करने के लिए इन मूवीज को देख सकते हैं. देखें लिस्ट...

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
बेहद मज़ेदार और जबरदस्त हैं OTT पर मौजूद 5 कॉमेडी मूवीज
नई दिल्ली:

अगर वीकेंड पर आपका मूड हैप्पी है और इसी हैप्पीनेस को बनाए रखना चाहते हैं तो ये खबर खास आपके लिए है. इस वीकेंड अगर आप चिल रहना चाहते हैं और मज़ेदार कॉमेडी मूवी देखना चाहते हैं तो ओटीटी पर भरमार है. इनमें से कुछ ऐसी मूवीज हैं जो आपको हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देंगी. आज हम आपके लिए 5 ऐसी ही मूवीज की लिस्ट लेकर आए हैं, जो आपके मूड में हंसी का फौव्वारा छोड़ देंगी. तो चलिए जानते हैं ऐसी कॉमेडी मूवीज के बारें में जो अंडररेटेड हैं लेकिन उतनी ही जबरदस्त...

ड्यू डेट

साल 2020 में आई ड्यू डेट को Todd Phillips ने डायरेक्ट किया है. फिल्म की कहानी दो दोस्तों की रोड ट्रिप की है. फिल्म जबरदस्त कॉमेडी सीन से भरपूर है. इसमें मिशेल मोनाघन, जूलियट लुईस और जेमी फॉक्स जैसे स्टार्स हैं. उनकी एक्टिंग आपको हंसने पर मजबूर कर देंगी. IMDb इस फिल्म को 6.5 की रेटिंग मिली है. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है.

2. द चेंज अप

जियो सिनेमा और प्राइम वीडियो पर मौजूद कॉमेडी मूवी 'द चेंज अप' साल 2011 में आई थी. रयान रेनॉल्ड्स और जेसन बेटमैन की एक्टिंग आपको हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देगी. कहानी अटलांटा में रहने वाले दो बेस्ट फ्रेंड की है. जो हर पल आपको मस्ती के मूड में लाते रहेंगे.

3. 30 मिनट्स ओर लेस

Ruben Fleischer की कॉमेडी फिल्म '30 मिनट्स ओर लेस' साल 2011 में रिलीज हुई. फिल्म में जेसी आइसेनबर्ग, डैनी मैकब्राइड, अजीज अंसारी, निक स्वार्डसन, माइकल पेना और फ्रेड वार्ड जैसे एक्टर्स हैं. इस फिल्म की कहानी एक ऐसे पिज्जा डिलीवरी लड़के की है, जिसके सिर पर बम बंधा है. उसके दोस्त उसकी मदद करते हैं. ऐसे में फिल्म देखते हुए आप अपना पेट पकड़कर हंसते ही रहेंगे. प्राइम वीडियो पर ये फिल्म उपलब्ध है.

4. हॉरिबल बॉसेस

साल 2011 में रिलीज अमेरिकन कॉमेडी मूवी में जेसन बेटमैन, चार्ली डे, जेसन सुडेकिस, जेनिफर एनिस्टन, कॉलिन फैरेल, केविन स्पेसी और जेमी फॉक्स जैसे एक से बढ़कर एक कलाकार हैं.  कहानी तीन दोस्तों और एक मर्डर की है. इसमें गजब की कॉमेडी भरी गई है. फिल्म प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है.

5. गेम ओनर मैन!

इस लिस्ट की अगली फिल्म साल 2018 में आई 'गेम ओनर मैन!' है.  एक्शन कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म की कहानी तीन ऐसे हाउसकीपर्स की है, जिनकी किस्मत खराब है. तीनों लॉस एंजिल्स के होटल में काम करते हैं. एक दिन उन्हें बंधक बना लिया जाता है. इसके बाद तो जो-जो सीन है, वो देख आप हंस-हंसकर पागल हो जाएंगे. इस फिल्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
MP की 17 धार्मिक नगरियों में शराब बैन करने की तैयारी, CM Mohan Yadav ने बताया अपना प्लान