फर्जी शो के इनवाइट से लेकर किडनैप करने तक, सुनील पाल की कहानी उन्हीं की जुबानी

मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल इन दिनों सुर्खियों में हैं. बीते दिनों उनके साथ मेरठ में एक बड़ा हादसा हुआ. जिसमें कुछ लोगों ने उनका किडनैप कर लिया और फिर सुनील पाल की फैमिली से फिरौती मांगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Comedian Sunil Pal kidnapping case : अगवा कर मेरठ में 24 घंटे बनाया बंधक
नई दिल्ली:

मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल इन दिनों सुर्खियों में हैं. बीते दिनों उनके साथ मेरठ में एक बड़ा हादसा हुआ. जिसमें कुछ लोगों ने उनका किडनैप कर लिया और फिर सुनील पाल की फैमिली से फिरौती मांगी. अपने साथ हुई इस घटना को लेकर दिग्गज कॉमेडियन ने एनडीटीवी इंडिया से खास बातचीत की और बताया कि बदमाशों ने कैसे अपनी प्लानिंग को अंजाम दिया था. दरअस सुनील पाल को शो कराने के नाम पर दो दिसंबर को अगवा कर लिया गया. किडनैपर्स ने उन्हें 24 घंटे तक मेरठ में बंधक बनाकर रखा. इसके बाद उनसे ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए आठ लाख रुपये वसूले और फिर उन्हें छोड़ दिया गया. 

सुनील पाल को आंखों पर पट्टी बांधकर एक घर में रखा हुआ था. वहीं किडनैपर्स ने फिरौती की रकम से शहर में ज्वेलरी खरीदी. वहीं किडनैपर्स के बचने के बाद सुनील पाल ने इसको लेकर कॉमेडियन ने मुंबई के सांताक्रुज थाना पुलिस मामला दर्ज कराया है. बता दें कि किडनैपर्स ने मेरठ सदर थाना क्षेत्र के आकाश गंगा ज्वेलर्स से करीब चार लाख रुपये के गहने खरीदे थे. इसके बाद आरोपियों ने लालकुर्ती के सर्राफा व्यापारी अक्षित सिंघल की दुकान से करीब 2.25 लाख रुपये की खरीदारी की. 

दोनों ही जगह से सुनील पाल के नाम से गहनों के बिल बनवाए गए. इसके लिए सुनील पाल के आधार कार्ड और पैन कार्ड दिए. सुनील पाल के मोबाइल से ही ऑनलाइन रकम ज्वेलर्स के खाते में ट्रांसफर कर दी. सर्राफ ने इस मामले की शिकायत लालकुर्ती थाने में दर्ज कराई है. वहीं इस पूरे मामले में मेरठ के एसएसपी ने भी जांच की बात कही है. जानकारी के अनुसार, कॉमेडियन सुनील पाल को दो दिसंबर की रात हरिद्वार में किसी इवेंट में प्रस्तुति देने के लिए आमंत्रित किया गया था. इसके लिए वह दो दिसंबर को मुंबई से दिल्ली फ्लाइट से आए. आरोप है कि पांच-छह आरोपियों ने दिल्ली में उनका अपहरण कर लिया. किडनैपर्स उन्हें कार में बैठाकर मेरठ ले गए. इस दौरान उनकी आंखों पर पट्टी बांध रखी थी. जिससे वह कुछ देख नहीं पाए. 

इसके बाद सुनील पाल को मेरठ की सड़क पर छोड़कर बदमाश फरार हो गए. ज्वेलर्स अक्षित सिंघल का खाता फ्रीज होने और मुंबई पुलिस की कॉल आने पर पूरा मामला सामने आया. वहीं पुलिस अब इस मामले में दो दिसंबर की रात से तीन दिसंबर की रात तक की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
 

Featured Video Of The Day
Vaishno Devi में Landslide के वक्त क्या-क्या हुआ? चश्मदीदों ने बताया | Jammu Kashmir | Top News