रिजेक्ट होने पर क्या सोचते हैं धूम धाम मूवी के क्लिंटन सेरेजो और बियांका गोम्स, इस वजह से आदित्य धर के साथ काम करना हुआ मुश्किल

एनडीटीवी से क्लिंटन सेरेजो ने फिल्म के म्यूजिक पर खास बातचीत की. साथ ही अपनी अब तक की जर्नी के बारे में भी बताया. आपको बता दें कि क्लिंटन सेरेजो कहानी, बदला और फना जैसी फिल्मों में म्यूजिक दे चुके हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रिजेक्ट होने पर क्या सोचते हैं म्यूजिक कंपोजर Clinton Cerejo
नई दिल्ली:

यामी गौतम और प्रतीक गांधी की फिल्म धूम धाम दर्शकों को खासी पसंद आ रही है. छोटे बजट में बनी ये शानदार कहानी वाली फिल्म अपनी स्टोरी और म्यूजिक की वजह से भी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. इस फिल्म में म्यूजिक दिया है शोर पुलिस के डायनेमिक डूओ क्लिंटन सेरेजो और बियांका गोम्स ने. साथ ही कुछ गानों को अपनी आवाज भी दी है. एनडीटीवी से क्लिंटन सेरेजो ने फिल्म के म्यूजिक पर खास बातचीत की. साथ ही अपनी अब तक की जर्नी के बारे में भी बताया. आपको बता दें कि क्लिंटन सेरेजो कहानी, बदला और फना जैसी फिल्मों में म्यूजिक दे चुके हैं. 

कैसा रहा फिल्म में काम करने का एक्सपीरियंस?

क्लिंटन सेरेजो ने एनडीटीवी को बताया कि फिल्म के प्रोड्यूसर आदित्य धर खुद म्यूजिक की काफी जानकारी रखते हैं. और, फिल्म के डायरेक्टर रिषभ सेठ भी म्यूजिक को लेकर काफी संजीदा था. इसलिए दोनों को सेटिस्फाई करना आसान नहीं था. दोनों की पसंद को ध्यान में रखते हुए एक बीच का रास्ता निकालने में बहुत मेहनत करनी पड़ी. यही वजह थी कि क्लिंटन सेरेजो को अपनी जोड़ीदार के साथ बेहतरीन म्यूजिक कंपोज कर सके. जिसके बाद फैन्स को फिल्म के गाने और म्यूजिक दोनों बहुत पसंद आ रहा है.

ऐसी रही म्यूजिकल जर्नी
क्लिंटन सेरेजो ने एनडीटीवी से अपनी म्यूजिकल जर्नी और चैलेंजेस पर भी बात की. अरिजीत सिंह, श्रेया घोषाल जैसे सिंगर्स को पसंद करने वाले क्लिंटन सेरेजो ने कहा कि करियर के शुरुआती दौर में उन्हें भी कई बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा. लेकिन हर रिजेक्शन ने उन्हें कुछ नया सिखाया और पहले से भी ज्यादा स्ट्रॉन्ग बनाया. शायद इसलिए अब वो इतना अच्छा संगीत गढ़ पाते हैं.

Advertisement

ऐसी है फिल्म की कहानी
यामी गौतम और प्रतीक गांधी की फिल्म धूम धाम एक रोमांटिक कॉमेडी मूवी है. जिसमें थ्रिल का भी जबरदस्त तड़का लगा है. फिल्म में शादी के बाद ये जोड़ा सुहागरात मनाने एक फाइव स्टार होटल में जाता है. लेकिन वहां कुछ अजनबी आ धमकते हैं. जो किसी चार्ली के बारे में उन दोनों से पूछते हैं. इस सिचुएशन से ये जोड़ा कैसे निपटता है. ये जानने के लिए आप को फिल्म ही देखनी होगी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jabalpur Devika Patel News: श्रीमद्भागवत कथा कहने पर विवाद क्यों? देविका पटेल ने क्या कहा?