सर्कस के लिए रणवीर सिंह से लेकर जैकलीन फर्नांडीज ने लिए अच्छे-खासे पैसे, स्टारकास्ट की फीस जान छूट जाएगा पसीना

निर्देशक रोहित शेट्टी की कॉमेडी फिल्म सर्कस सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. अपनी ज्यादातर फिल्मों को मल्टीस्टारर बनाते रहे हैं. भले सर्कस बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म न कर रही हो, लेकिन रोहित शेट्टी अपनी फिल्मों को शानदार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सर्कस के लिए रणवीर सिंह से लेकर जैकलीन फर्नांडीज ने लिए अच्छे खासे पैसे
नई दिल्ली:

निर्देशक रोहित शेट्टी की कॉमेडी फिल्म सर्कस सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. अपनी ज्यादातर फिल्मों को मल्टीस्टारर बनाते रहे हैं. भले सर्कस बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म न कर रही हो, लेकिन रोहित शेट्टी अपनी फिल्मों को शानदार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. चाहे फिर उसके लिए उन्हें मोटी फीस क्यों न देने पड़े. ऐसे में मल्टीस्टारर स्टारर सर्कस की स्टारकास्ट की फीस का खुलासा हो गया है, जिसको जानने के बाद हर कोई हैरान हो सकता है. अंग्रेजी वेबसाइट showbiz galore ने फिल्म सर्कस की स्टारकास्ट की फीस की जानकारी दी है. यहां जाने सर्कस की पूरी स्टारकास्ट की फीस-

जैकलीन फर्नांडीज
वेबसाइट की मुताबिक अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ने फिल्म सर्कस के लिए 6 करोड़ रुपये की फीस ली है. इससे पहले उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु में 4 करोड़ रुपये लिए थे. फिल्म सर्कस में जैकलीन फर्नांडीज के किरदार का नाम बिंदु है.

पूजा हेगड़े
फिल्म सर्कस में पूजा हेगड़े ने खास भूमिका निभाई है. उन्होंने इस फिल्म के लिए 2.5 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. 

जॉनी लीवर
मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर ने फिल्म सर्कस के लिए 1.25 करोड़ रुपये की फीस ली है. 

संजय मिश्रा
फिल्म सर्कस में जैकलीन फर्नांडीज के पिता का रोल करने वाले संजय मिश्रा ने 1 करोड़ रुपये लिए हैं.

रणवीर सिंह
फिल्म में अभिनेता पहली बार डबल रोल कर रहे हैं. उन्होंने फिल्म सर्कस के लिए अच्छी खासी मोटी रकम ली है. रिपोर्ट के अनुसार रोहित शेट्टी की फिल्म के लिए रणवीर सिंह 25 करोड़ रुपये लिए हैं. 

Featured Video Of The Day
Parliament Winter Session: Congress ने किया संसद में प्रदर्शन | National Herald Case | Rahul Gandhi