Cirkus Box Office Collection Day 2: बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह की 'सर्कस' का हुआ बुरा हाल, दूसरे दिन फिल्म ने कमाए इतने करोड़

निर्माता-निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म सर्कस इस शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म में अभिनेता रणवीर सिंह के साथ पूजा हेगड़े और जैकलीन फर्नांडिस, वरुण शर्मा सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बॉक्स ऑफिस रणवीर सिंह की 'सर्कस' का हुआ बुरा हाल
नई दिल्ली:

निर्माता-निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म सर्कस इस शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म में अभिनेता रणवीर सिंह के साथ पूजा हेगड़े और जैकलीन फर्नांडिस, वरुण शर्मा सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म सर्कस लंबे वक्त से सुर्खियों में बनी हुई थी, लेकिन सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद यह फिल्म उम्मीद से काफी धीमी चल रही है. फिल्म सर्कस ने अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर काफी धीमी शुरुआत की. हालांकि दूसरे दिन फिल्म की कमाई में इजाफा देखने को मिला है. 

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मुताबिक फिल्म सर्कस ने अपने दूसरे दिन यानी शनिवार को 6 से 6.50 करोड़ रुपये की कमाई की है. इससे साबित हो रहा है. रोहित शेट्टी की यह फिल्म अपने पहले वीकेंड पर दर्शकों को खींचने में नाकामयाब हो रही है. वही फिल्म सर्कस से अपने पहले दिन 6 से 6.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इस हिसाब से फिल्म ने 13 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. 

इस रफ्तार को देखते हुए तमाम ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि रणवीर सिंह की यह फिल्म अपने पहले वीकेंड पर कुल 20 करोड़ रुपये के आसपास कमा पाएगी. वहीं फिल्म सर्कस के दूसरे दिन की एडवांस बुकिंग की बात करे तो शनिवार के लिए फिल्म की केवल 1.51 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग हुई थी. जो कि रोहित शेट्टी की फिल्म के लिए यह वास्तव में निराशाजनक है. ऐसे में ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि न्यू ईयर आते-आते फिल्म सर्कस बॉक्स ऑफिस पर क्रैश हो जाएगी.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Nitish Kumar Hijab Controversy: 'हिजाब' पर फंस गए नीतीश?