CID का यह VIDEO देख हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट, जब गोली की आवाज से डर गई थी लाश

वैसे सीआईडी शो तो बहुत फेमस है, लेकिन इस सीरियल में कभी-कभी कुछ ऐसी गलतियां देखने को मिल जाती हैं, जो लोगों को सोचने पर मजबूर कर देती है. वहीं इन गलतियों को देख लोगों का हंसते-हंसते पेट दर्द भी हो जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
CID का यह वीडियो देख हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट
नई दिल्ली:

सीआईडी टीवी सीरियल तो आप सभी ने देखा ही होगा. इस शो ने सालों तक दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. यह सीरियल तो अपने आप में फेमस था ही, साथ ही इसके सभी किरदार भी बहुत पॉपुलर हुए थे. फिर चाहे वो इंस्पेक्टर दया हो, एसीपी प्रद्युमन हो, डॉक्टर सालुंके हो या फिर सीनियर इंस्पेक्टर अभिजीत. इन सभी ने अपने कैरक्टर से लोगों का दिल जीत लिया था. वहीं सीआईडी को लेकर ढेरों मीम्स भी सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. 

वैसे सीआईडी शो तो बहुत फेमस है, लेकिन इस सीरियल में कभी कभार कुछ ऐसी गलतियां देखने को मिल जाती हैं, जो लोगों को सोचने पर मजबूर कर देती है. वहीं इन गलतियों को देख लोगों का हंसते-हंसते पेट दर्द भी हो जाता है. सीआईडी का एक ऐसा ही मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दया, इंस्पेक्टर अभिजीत और एसीपी प्रद्युमन एक क्राइम सीन पर हैं, जहां एक महिला की लाश पड़ी हुई है. अब होता यूं है कि जैसे ही गोलियों की आवाज आती है, फर्श पर पड़ी महिला की लाश डर जाती है. 

इसी को देखने के बाद लोगों का हंसते-हंसते बुरा हाल हो गया है और लोग इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'कुछ नहीं छोटा सा भूकंप आया है'. तो वहीं एक अन्य ने लिखा है, 'अभिजीत ये क्या किया तूने. बेचारी लड़की को डरा दिया'. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा है, 'ये बिलकुल मेरी तरह है. जिंदा लाश'. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
R Ashwin को PM Modi ने लिखी चिट्ठी | Shreyas Iyer का शतक, Karnataka ने Mumbai को हराया |Sports News