शक्ति कपूर की वजह से चंकी पांडे को एक रात में साइन की थी 10 फिल्में, जाने ऐसा क्या हुआ जो एक ही लगी हाथ

कपिल शर्मा ने हाल ही में अपने शो का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें चंकी पांडे, शक्ति कपूर और गोविंदा गए थे. इस वीडियो में तीनों खूब मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शक्ति कपूर की वजह से चंकी पांडे को एक रात में मिल गए थे 10 फिल्मों के ऑफर
नई दिल्ली:

कपिल शर्मा ने हाल ही में नेटफ्लिक्स पर द ग्रेट इंडियन कपिल शो के एक मजेदार एपिसोड की अनदेखी फुटेज शेयर की. जिसमें गोविंदा, शक्ति कपूर और चंकी पांडे शामिल थे. 80 और 90 के दशक के तीनों सितारों ने अपनी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री और दोस्ती के बारे में याद किया. चंकी पांडे ने खुलासा किया कि उन्हें बतौर एक्टर अपना पहला ब्रेक गोविंदा की बदौलत मिला, जिनके पास कुछ फिल्मों के लिए डेट्स नहीं थीं. वे फिल्में आखिरकार चंकी के लिए लकी ब्रेक बन गईं.

शक्ति कपूर को लेकर किया खुलासा
चंकी ने शक्ति कपूर के बारे में एक मजेदार किस्सा भी शेयर किया, जिन्होंने एक पार्टी में एक रात में उन्हें 50,000 रुपये दिलाने में मदद की थी. चंकी ने मजाकिया अंदाज में याद किया, "आज यह 50 लाख रुपये के बराबर है. वह मुझे अपने साथ एक पार्टी में ले गए और वहां मौजूद सभी फिल्म निर्माताओं से मेरा परिचय कराया. उन्होंने उनसे कहा, 'वह एक बड़ा स्टार बनने जा रहा है', उन्होंने उनकी जेब से सारे पैसे निकाले और मुझे नकद दे दिए. उस रात मैंने करीब दस फिल्में साइन कीं और यह सब शक्ति जी की वजह से हुआ. लेकिन फिर उनमें से नौ ने अपने पैसे वापस मांगे. मैंने एक फिल्म की.

शक्ति कपूर ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, "ये कितना झूठ बोलता है! वो पैसे लौटा देगा? तुम लोग उस पर भरोसा करते हो?" इसके बाद तीनों ने दर्शकों को अपनी दोस्ती के बारे में मजेदार किस्से सुनाए, जिसमें चंकी की कंजूस छवि भी शामिल थी.

सलमान खान को दिया था धोखा ?
शक्ति ने चंकी पांडे की चतुराई के बारे में एक और मजेदार किस्सा साझा किया. उन्होंने एक घटना का जिक्र किया जिसमें चंकी ने सलमान खान को धोखा दिया था. शक्ति ने चंकी के हवाले से कहा, "एक गारमेंट स्टोर है, आपको यह पसंद आएगा. स्टोर का मालिक सलमान का फैन था और उसने कहा था, 'सलमान को जो भी कपड़े पसंद हों, वे सभी ले लो...' इसलिए वह सलमान को वहां ले गया और उससे कहा, 'वही बहाने मुझे भी 2-4 जैकेट मिल जाएंगे.

Featured Video Of The Day
Dharali Cloudburst: NDTV के Kishore Rawat 30 KM पैदल चल पहुंचे धराली, तस्वीरें देखेंगे तो रो पड़ेंगे