हार्ट अटैक नहीं बल्कि इस कारण अस्पताल में भर्ती हुए 'आई' एक्टर विक्रम, प्रवक्ता ने बताई पूरी वजह

तमिल सिनेमा के मशहूर अभिनेता चियान विक्रम (Chiyaan Vikram) के फैंस के लिए बुरी खबर है. खराब सेहत के चलते दिग्गज अभिनेता अस्पताल में भर्ती हैं. सीने में बेचैनी के चलते चियान विक्रम को चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
चियान विक्रम
नई दिल्ली:

तमिल सिनेमा के मशहूर अभिनेता चियान विक्रम (Chiyaan Vikram) के फैंस के लिए बुरी खबर है. खराब सेहत के चलते दिग्गज अभिनेता अस्पताल में भर्ती हैं. सीने में बेचैनी के चलते चियान विक्रम को चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है. चियान विक्रम साउथ सिनेमा के मशहूर कलाकारों में से एक हैं. चियान विक्रम फिल्म पोन्नियिन सेल्वन के टीजर लॉन्च में भाग लेने वाले थे। इस फिल्म के पहले भाग का टीजर आज शाम को लॉन्च होने वाला था.

अभिनेता की खराब तबीयत को लेकर उनके प्रवक्ता ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है. प्रवक्ता ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'प्यारे फैंस और शुभचिंतक, चियान विक्रम को सीने में हल्की तकलीफ थी और उसका इलाज किया जा रहा है. उन्हें हार्ट अटैक नहीं आया है, जैसा कि कुछ रिपोर्ट में झूठा दावा किया जा रहा है. हमें यह अफवाह सुनकर दुख हुआ है. एक्टर की ओर से कहा जा रहा है, हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप उन्हें और उनके परिवार की निजता का ख्याल रखें.'

प्रवक्ता ने ट्वीट में आगे कहा, 'हमारे चियान विक्रम पूरी तरह से ठीक हैं. उन्हें एक दिन में ही अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी. हमें उम्मीद है कि यह बयान स्पष्टता और विश्वास प्रदान करता है कि झूठी अफवाहों पर लगाम लगाई जाएगी.' आपको बता दें कि चियान विक्रम फिल्म पोन्नियिन सेल्वन में मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म पोन्नियिन सेल्वन का निर्देशन मणि रत्नम ने किया है.

Featured Video Of The Day
Delhi Encounter: Sigma Gang का खात्मा, बिहार के 4 Most Wanted Gangster हुए ढेर | Dekh Raha Hai India