साउथ के इस सुपरस्टार ने बनाया सबसे पॉपुलर फिल्मी सितारे होने का गिनेज वर्ल्ड रिकॉर्ड, 2023 में दे चुके हैं फ्लॉप फिल्में

शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान और रजनीकांत नहीं बल्कि साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी को सबसे पॉपुलर सितारे का मिला गिनेज वर्ल्ड रिकॉर्ड.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
चिरंजीवी को मिला गिनेज वर्ल्ड रिकॉर्ड
नई दिल्ली:

पॉपुलैरिटी की जब बात आती है तो अक्सर भारत ही नहीं विदेश में भी शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान और रजनीकांत जैसे सितारों का नाम लिया जाता है. लेकिन हाल ही में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर सितारे का गिनेज वर्ल्ड रिकॉर्ड साउथ के  मेगास्टार के. चिरंजीवी को मिला गया है.  गिनेज वर्ल्ड रिकॉर्ड के एक प्रतिनिधि ने हैदराबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में इस उपलब्धि से संबंधित प्रमाण पत्र चिरंजीवी को सौंपा. इस दौरान बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान भी वहां मौजूद नजर आए, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. 

प्रमाण पत्र के मुताबिक, “मेगास्टार अभिनेता/नर्तक कोनिडेला चिरंजीवी भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर सितारे हैं, जिन्हें यह उपलब्धि 20 सितंबर 2024 को हासिल हुई.” सुपरस्टार चिरंजीवी ने सभी का आभार जताते हुए कहा, “मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मेरे नाम गिनीज विश्व रिकॉर्ड दर्ज होगा. इतने वर्षों के फिल्मी करियर में नृत्य मेरे जीवन का हिस्सा बन गया था.” एक्टर करीबी सूत्रों ने बताया, “मेगास्टार चिरंजीवी ने 45 साल के करियर में 156 फिल्मों में 537 गानों पर 24,000 से अधिक ‘डांस स्टेप' किए. उन्होंने 1978 में 22 सितंबर की तारीख को ही अभिनय की दुनिया में दस्तक दी थी.”

Advertisement

कार्यक्रम में चिरंजीवी के साथ मंच पर बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने खुद को चिरंजीवी का बहुत बड़ा फैन बताया. उन्होंने कहा, “मैं उन्हें अपने बड़े भाई के तौर पर देखता हूं. मैं बहुत खुश हूं कि चिरंजीवी गारू को यह सम्मान दिया जा रहा है और इसके बारे में जानकर मैं वास्तव में बहुत रोमांचित था. अगर आप उनके किसी भी गाने में उन्हें देखेंगे, तो पता चलेगा कि वह ‘दिल से' नाचते हैं और इसका भरपूर मजा लेते हैं।.”

Advertisement

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में चिरंजीवी को बधाई दी और कहा, “यह तेलुगु लोगों के लिए गर्व की बात है कि लोकप्रिय फिल्म अभिनेता कोनिडेला चिरंजीवी को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह मिली है.” जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि चिरंजीवी ‘रुद्र वीणा', ‘इंद्र', ‘टैगोर', ‘स्वयं कृषि', ‘सई रा नरसिम्हा रेड्डी', ‘स्टालिन' और ‘गैंग लीडर' जैसी सफल फिल्मों में अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं. उन्हें इस साल देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था. जबकि साल 2023 में सुपरस्टार की वॉल्टियर वीरय्या और भोला शंकर रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: PM मोदी के कुवैत दौरे का दूसरा दिन, Bayan Palace में दिया गया Guard Of Honour