एक फिल्म के लिए 50 दिनों बिना नहाए रहा ये एक्टर, देखते ही मंडराने लगते थी कौए, चील और गिद्ध

खास बात यह थी कि इस फिल्म में कई बड़े सितारे थे, फिर भी मुकेश तिवारी ने अपने अभिनय से सबका ध्यान खींच लिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
China Gate villain Mukesh Tiwari : एक फिल्म के लिए 50 दिनों तक नहीं नहाया था ये विलेन
नई दिल्ली:

राजकुमार संतोषी की फिल्म चाइना गेट भले ही बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी कामयाबी न पा सकी, लेकिन इसके विलेन ने दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी. इस फिल्म का खलनायक जगीरा, जिसे अभिनेता मुकेश तिवारी ने निभाया, अपनी दमदार एक्टिंग की वजह से लोगों को शोले के गब्बर सिंह की याद दिला गया. फिल्म को रिलीज हुए 27 साल बीत चुके हैं, लेकिन जगीरा के डायलॉग आज भी लोगों की जुबान पर हैं. खास बात यह थी कि इस फिल्म में कई बड़े सितारे थे, फिर भी मुकेश तिवारी ने अपने अभिनय से सबका ध्यान खींच लिया. यह उनकी पहली फिल्म थी, और जगीरा के किरदार में ढलने के लिए उन्होंने जबरदस्त मेहनत की थी.

50 दिन तक नहीं नहाए मुकेश तिवारी
फिल्म में मुकेश तिवारी को क्रूर डाकू जगीरा का किरदार मिला, जो पहाड़ों में रहता था. इस किरदार को असली दिखाने के लिए मुकेश ने करीब 50 दिन तक नहाना छोड़ दिया था. वह गंदे दिखना चाहते थे, ताकि जगीरा का लुक और भी डरावना लगे. बदबू से बचने के लिए वह हमेशा परफ्यूम का इस्तेमाल करते थे. शूटिंग के दौरान पहाड़ों पर चील-कौवे उनके आसपास मंडराने लगते थे. उन्होंने न दाढ़ी बनाई, न बाल कटवाए, जिससे लोग उन्हें देखकर डरकर भागने लगते थे. एक बार शूटिंग के वक्त घुड़सवारी करते समय उनका घोड़ा बेकाबू हो गया, और वह गिरकर चोटिल हो गए. फिर भी, उन्होंने हार नहीं मानी और शूटिंग जारी रखी. उनका मशहूर डायलॉग,"मेरे मन को भाया, मैं कुत्ता काट के खाया", उस समय खूब चर्चा में रहा.

बड़े सितारों के बीच चमके
चाइना गेट में मुकेश तिवारी के साथ ओम पुरी, नसीरुद्दीन शाह, अमरीश पुरी और कुलभूषण खरबंदा जैसे दिग्गज कलाकार थे. इसके बावजूद, जगीरा का किरदार निभाकर मुकेश तिवारी रातोंरात मशहूर हो गए. हालांकि, इसके बाद उन्हें दो साल तक काम नहीं मिला. बाद में, रोहित शेट्टी की गोलमाल सीरीज में वसूली भाई के किरदार ने उन्हें फिर से सुर्खियों में ला दिया. इस रोल में वह इतने पसंद किए गए कि लोग उन्हें आज भी वसूली भाई के नाम से ही बुलाते हैं.

Featured Video Of The Day
Goa Nightclub Fire Accident: जहां महफिल थी वहां आज मातम... | Goa News | Syed Suhail | Goa Fire News