ना कोई गाली, ना ही भद्दा सीन, बच्चों के साथ देखने लायक है ये 8 फिल्में, दो ने तो की थी बंपर कमाई

बच्चों के लिए ऐसा लगता है अब फिल्में बनना बंद ही हो गई है. 2000 के शुरुआत में कई बॉलीवुड फिल्में आईं थीं जिन्हें आज भी बहुत पसंद किया जाता है. जिसमें से एक चिल्लर पार्टी भी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बच्चों के साथ देखने लायक है ये 8 फिल्में
नई दिल्ली:

आज के समय में कई बॉलीवुड फिल्में आ रही हैं जिनका जॉनर काफी अलग है. मेकर्स जॉनर के साथ तो बहुत एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं मगर बच्चों के लिए फिल्में ना के बराबर ही बना रहे हैं. बच्चों के लिए कोई फिल्में आती हैं तो बस कार्टून कैरेक्टर वाली. उसके अलावा कोई फिल्म नहीं आती है. मगर पहले ऐसा नहीं था. बच्चों के लिए कई फिल्में बनी हैं. जिसमें भूतनाथ, और चिल्लर पार्टी जैसी कई फिल्में शामिल हैं. ये फिल्में बच्चों को हंसाती तो हैं ही साथ ही एक सीख भी देती हैं.

Do you guys remember these childhood movies?
byu/Ok_Masterpiece_2577 inIndiaNostalgia


मजेदार थी चिल्लर पार्टी
साल 2011 में नितेश तिवारी चिल्लर पार्टी लेकर आए थे. ये फिल्म इतनी मजेदार थी कि इसे कई बार देखा जा सकता है. फिल्म में कई बच्चे नजर आए थे जो एक-दूसरे से बहुत अलग थे. कुछ लड़ाकू तो कुछ बहुत क्यूट. मगर जब भी ये साथ में आते थे तो सबकी बैंड बजा देते थे. ऐसी ही थी चिल्लर पार्टी.

भूतनाथ

अमिताभ बच्चन की फिल्म भूतनाथ भी मजेदार थी. इसे आज के बच्चे देखेंगे तो वो भी खुश हो जाएंगे. चिल्ड्रन डे पर बच्चों को ये फिल्म दिखा रहे हैं.

मैं कृष्णा हूं

जूही चावला की फिल्म मैं कृष्णा हूं में कान्हा जी की शरारतें दिखाई गई थीं. इस फिल्म को ओटीटी पर भी देख सकते हैं.

टूनपुर का सुपरहीरो

अजय देवगन और काजोल ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है. जिसमें से एक टूनपुर का सुपरहीरो भी है. इसे देखकर बच्चे हंसते हुए लोट-पोट हो जाते हैं.

जजंतरम ममंतरम

जावेद जाफरी की ये फिल्म 90 के दशक के बच्चों की फेवरेट फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में बोने कैसे जैकी के साथ मिलकर एक राक्षस को गांव से निकालते हैं ये दिखाया गया है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence की फाइलें फिर खुलीं, 1978 के दंगे से जुड़ी सच्चाई सामने आ सकती है! | Hamaara Bharat