मुंबई में आमिर खान की फिल्म सितारे ज़मीन पर की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई. इस स्क्रीनिंग को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस की संस्था दिव्यज फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया था जिसका हिस्सा खुद मुख्यमंत्री बने और आमिर खान भी लेकिन इस बार ये स्क्रीनिंग खास तौर पर 15 स्कूलों से बुलाए गए विशेष बच्चों के लिए रखी गई थी.
इस बेहद ख़ास स्क्रीनिंग ने सबके दिल छू लिए. बच्चे खुश नज़र आए तो वहीं आमिर खान एक बार फिर लोगों से मिल रहे प्यार से भावुक दिखे. वहीं मुख्यमंत्री फडणवीस और उनकी पत्नी बेहद प्रभावित दिखे. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा ‘आमिर खान ने सितारे जमीन पर जैसी शानदार फिल्म विशेष बच्चों पर बनाई है. यह फिल्म दर्शकों को सिखाती है कि समाज को विशेष बच्चों के प्रति अधिक संवेदनशील और समझदारी भरा नजरिया रखना चाहिए. और इस फिल्म के जरिए ऐसे बच्चों के माता-पिता किस तरह उनका पालन-पोषण करते हैं और शिक्षक उन्हें कितने धैर्य से पढ़ाते हैं इसमें उनको और सीखने को मिलेगा. मैं आमिर खान को इस बेहतरीन फिल्म के लिए बधाई देता हूं. वहीं उनकी पत्नी अमृता फडणवीस ने भी आमिर को उनकी इस फिल्म के लिए बधाई दी और कहा कि इस स्क्रीनिंह का हिस्सा बनकर वो गौरवान्वित महसूस कर रही है.
20 जून को रिलीज़ हुई आमिर खान की फिल्म सितारे ज़मीन बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी की नई बुलंदियां छू रही है.. फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 12 दिनों में 130.15 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है वहीं वर्ल्डवाइड 200 करोड़ पार हो चुकी है. वर्ड ऑफ माउथ का फिल्म को ऐसा फायदा मिल रहा है कि हर कोई आमिर और उनके इन सितारों का मुरीद बन गया है.ऐसे में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग का भी सिलसिला अब तक जारी है. इससे पहले आमिर ने दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लिए भी राष्ट्रपति भवन में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी.
आर.एस. प्रसन्ना के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आमिर एक घमंडी बास्केटबॉल कोच बने हैं जो न्यूरोडाइवर्जेंट बच्चों के एक ग्रुप को बास्केटबॉल की ट्रेनिंग देते हैं आमिर ने ऐसे ही10 बच्चों से अभिनय भी करवाया है जिन्होंने पहले कभी काम नहीं किया है और अब आमिर और उनके सितारों की खूब प्रशंसा हो रही है.