कार्टून के बाद अब फिल्मों में भी ढोलकपुर के दुश्मनों को छठी का दूध याद दिलाएगा छोटा भीम, ट्रेलर देखते ही शुरू कर देंगे फिल्म रिलीज का इंतजार

Chhota Bheem trailer: छोटा भीम एक ऐसा कार्टून रहा है, जो हम सब की बचपन की यादों से जुड़ा हुआ है. कार्टून के इस किरदार पर बॉलीवुड फिल्म आने वाली है, जिसका नाम छोटा भीम है. इस फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है, जिसे देख आप फिल्म की रिलीज का इंतजार नहीं कर पाएंगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कार्टून के बाद अब फिल्मों में भी ढोलकपुर के दुश्मनों को छठी का दूध याद दिलाएगा छोटा भीम
नई दिल्ली:

Chhota Bheem teaser: हम सभी की बचपन की यादों से जुड़े कई कार्टून रहे हैं. बहुत से कार्टून आज भी देख लो तो पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं. इन्हीं सब चीजों को ध्यान में रखते हुए बचपन में सभी के फेवरेट कार्टून पर अब जल्द फिल्म रिलीज होने वाली है. इस कार्टून का नाम छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान है. छोटा भीम एक ऐसा कार्टून रहा है, जो हम सब की बचपन की यादों से जुड़ा हुआ है. कार्टून के इस किरदार पर बॉलीवुड फिल्म आने वाली है, जिसका नाम छोटा भीम है. इस फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है, जिसे देख आप फिल्म की रिलीज का इंतजार नहीं कर पाएंगी.

फिल्म छोटा भीम के टीजर की शुरुआत ढोलपुर नाम के एक गांव से होती है. इसके बाद फिल्म से जुड़े सभी किरादरों को दिखाया गया है. फिल्म छोटा भीम में अनुपम खेर, मकरंद देशपांडे, सुरभि तिवारी, आश्रय मिश्रा और यज्ञ भसीन जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में यज्ञ भसीन लीड रोल में नजर आने वाले हैं. छोटी भीम के टीजर में उनका एक्शन भी बच्चों सहित बड़ों का भी दिल जीत लेगा. फिल्म के टीजर को देखकर कहा जा सकता है कि मेकर्स ने छोटा भीम के वीएफएक्स पर काफी पैसे खर्च किए हैं. 

इस फिल्म का निर्देशन राजीव चिलाका ने किया है. राजीव चिलाका पहले भी इसी नाम के छोटा भीम पर फिल्म बना चुके हैं. हालांकि वह उनकी एनमिटेड फिल्म थी. लेकिन अब वह वीएफएक्स से भरपूर एक्शन फिल्म लेकर आए हैं. फिल्म छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान 24 मई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

Featured Video Of The Day
Top Headlines: India Pakistan Match | Nepal Protest | PM Modi Manipur Visit | Syed Suhail