स्त्री रोग विशेषज्ञ के बाद अब रकुल प्रीत सिंह देंगी शारीरिक संबंध का ज्ञान, बनेंगी शारीरिक शिक्षा की टीचर

बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह इस साल अपनी पहली फिल्म छतरीवाली को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्होंने इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. रकुल प्रीत सिंह की यह फिल्म युवा पीढ़ी को सुरक्षित शारीरिक संबंध के बारे में शिक्षित करने की जिम्मेदारी लेती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
स्त्री रोग विशेषज्ञ के बाद अब रकुल प्रीत सिंह देंगी शारीरिक संबंध का ज्ञान
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह इस साल अपनी पहली फिल्म छतरीवाली को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्होंने इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. रकुल प्रीत सिंह की यह फिल्म युवा पीढ़ी को सुरक्षित शारीरिक संबंध के बारे में शिक्षित करने की जिम्मेदारी लेती हैं. फिल्म छतरीवाली काफी वक्त से सुर्खियों में बनी हुई थी. रकुल प्रीत सिंह के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म छतरीवाली का ट्रेलर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

ट्रेलर में अभिनेता सुमित व्यास रकुल प्रीत सिंह से पूछते हैं कि कोई शारीरिक संबंध के दौरान प्रोटेक्शन का इस्तेमाल क्यों करेगा? वह पाती है कि महिला असुरक्षित यौन संबंध के कारण गर्भपात करवा रहा है, और स्कूल की पाठ्यपुस्तकों में पुरुष और महिला प्रजनन वैकल्पिक विषयों के रूप में हैं. वह स्कूल के अधिकारियों को शारीरिक शिक्षा को एक वैकल्पिक विषय के रूप में नहीं पढ़ाने की चुनौती देती है, और शारीरिक संबंध से संबंधित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए सत्र आयोजित करना शुरू कर देती है.

फिल्म के ट्रेलर में दिखाया है कि रकुल प्रीत सिंह गृहिणियों को भी इकट्ठा करती है और उन्हें संरक्षित शारीरिक संबंध के बारे में बताती हैं. फिल्म छतरीवाली के ट्रेलर को देखकर कहा जा सकता है कि यह फिल्म कॉमेडी के साथ लोगों के दर्शकों को शारीरिक संबंध से जुड़े कई सवालों से रूबरू करवाने वाली है. इस फिल्म का निर्देशन तेजस प्रभा विजय देओस्कर ने किया है. फिल्म रकुल प्रीत सिंह सान्या का किरदार कर रही हैं. यह फिल्म 20 जनवरी की ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होगी. अभिनेत्री को आखिरी बार डॉक्टर जी में देखा गया था जिसमें उन्होंने एक स्त्री रोग विशेषज्ञ की भूमिका निभाई थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
China HMPV Virus News: अस्पतालों में भीड़ और अफरा तफरी, श्मशान भी फुल...चीन में काल बना HMPV वायरस