'छानो मानो' गाना रिलीज
नई दिल्ली:
गौतम रोड़े और पंखुड़ी अवस्थी का म्यूजिक वीडियो 'छानो मानो' (Chhano Maano) दशहरा के मौके पर रिलीज कर दिया गया है. गाने में रास-गरबा के बेहतरीन लोक नृत्य के साथ राधा-कृष्ण की चिरस्थायी प्रेम कहानी का वर्णन करने वाला एक लुभावना रोमांटिक सॉन्ग हम सभी लिए सोने पर सुहागे की तरह है. व्हाइट पीकॉक फिल्म और सैंडस्टोन प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित अभी रिलीज छानोमानो निश्चित रूप से प्रशंसकों के लिए एक बेहतरीन ट्रीट है. छानो मानो, गौतम और पंखुड़ी के पात्रों में सदाबहार प्रेम को दर्शाता है और सबसे ज्यादा दिलचस्प तो यह है कि पहली बार दोनों ने गुजराती म्यूजिक की रंगीन दुनिया में कदम रखा है.
Featured Video Of The Day
Illegal Bangladesh Immigrants के खिलाफ Delhi Police एक्शन मोड में, बांग्लादेशी और रोहिंग्या पर नजर