Chhaava Worldwide Box Office Day 4: विक्की कौशल की फिल्म छावा इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचा रही है. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग के अलावा रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की एक्टिंग को खूब पसंद किया जा रहा है. छावा बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है. विक्की कौशल की इस फिल्म को केवल भारत में ही नहीं दुनियाभर में खूब पसंद किया जा रहा है. चार दिन में फिल्म छावा ने अक्षय कुमार की तीन फिल्मों को धूल चटा डाली है और 200 करोड़ के क्लब में पहुंच बड़ी कामयाबी हासिल की है.
अंग्रेजी वेबसाइट कोईमोई की खबर के अनुसार सोमवार को भी फिल्म छावा ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई जारी रखी और भारत में 24.10 करोड़ की कमाई की. महाराष्ट्र में फिल्म को जबरदस्त दर्शक मिल रहे हैं और अब तक इसका ग्राफ ऊपर की ओर बढ़ रहा है. 4 दिनों के बाद कुल डोमेस्टिक कलेक्शन 145.53 करोड़ रुपये हो गया है. टैक्स को शामिल करते हुए, कुल कमाई 171.72 करोड़ हो गई है. वहीं विक्की कौशल की फिल्म ने विदेशों में कुल कमाई करीब 36.42 करोड़ की है.
इसके साथ ही छावा 2025 में बॉलीवुड की पहली 200 करोड़ कमाने वाली फिल्म बन गई है. चार दिनों में इसने दुनियाभर में 208.14 करोड़ की कमाई की है. इसने 200 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली 5 बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों जॉली एलएलबी 2 (200.64 करोड़), सिंघम रिटर्न्स (201 करोड़), पैडमैन (203.05 करोड़), केसरी (205.54 करोड़) और बद्रीनाथ की दुल्हनिया (206.95 करोड़) की कमाई को भी पीछे छोड़ दिया है. छावा का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है.