विक्की कौशल की छावा के उन 40 मिनट में क्या है खास, जिन्होंने कैटरीना कैफ को कर दिया निशब्द

Chhaava Review: छावा मराठा राजा छत्रपति संभाजी महाराज और अक्षय खन्ना मुगल शहंशाह औरंगजेब के बीच हुई घटनाओं को दिखाती है. फिल्म के रिलीज होने के बाद अब विक्की कौशल की पत्नी एक्ट्रेस कैटरीना कैफ छावा का रिव्यू किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
छावा देख कैटरीना कैफ ने किया रिव्यू, बताई कैसी है विक्की कौशल की फिल्म
नई दिल्ली:

Chhaava Review: विक्की कौशल की फिल्म छावा ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. इस फिल्म में उनके साथ विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता, विनीत कुमार सिंह और डायना पेंटी जैसे कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. छावा मराठा राजा छत्रपति संभाजी महाराज और अक्षय खन्ना मुगल शहंशाह औरंगजेब के बीच हुई घटनाओं को दिखाती है. फिल्म के रिलीज होने के बाद अब विक्की कौशल की पत्नी एक्ट्रेस कैटरीना कैफ छावा का रिव्यू किया है. 

उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर शेयर कर छावा और विक्की कौशल की लिए लंबा पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'छत्रपति संभाजी महाराज की महिमा को जीवित करने के लिए क्या शानदार सिनेमाई अनुभव है. लक्ष्मण उटेकर इस अविश्वसनीय कहानी को सबसे शानदार तरीके से बताते हैं. मैं हैरान हूं, फिल्म के आखिरी 40 मिनट आपको चौंका देंगे. मैंने इसको दोबारा देखने की इच्छा जाहिर की है. इस फिल्म के प्रभाव को बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. 

Advertisement

पति की एक्टिंग की तारीफ करते हुए कैटरीना कैफ ने आगे लिखा, 'विक्की कौशल आप सच में कमाल हैं, हर बार जब आप स्क्रीन पर आते हैं, हर शॉट, आप स्क्रीन पर जो तेजी लाते हैं, आप जिस तरह से अपने किरदारों में बदलते हैं, वह बहुरूपी की तरह है, सहज और सरल. मुझे आप पर और आपकी प्रतिभा पर बहुत गर्व है. दिनेश विजन कहने को क्या है. आप एक सच्चे दूरदर्शी हैं. आप जिस पर विश्वास करते हैं उसका सपोर्ट करते हैं और उसमें अपना विश्वास रखते हैं और प्रतिभा की एक नई राह बनाते हैं. पूरी कास्ट अद्भुत है, यह बड़े पर्दे के लिए एक फिल्म है. पूरी टीम पर बहुत गर्व है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India Campaign: बाल विवाह मुक्त विश्व का निर्माण | NDTV India