Chhaava Box Office Day 4 Advance Booking: विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की फिल्म छावा भारतीय बॉक्स ऑफिस पर हर नए दिन के साथ आगे बढ़ रही है और शानदार कमाई कर रही है. धमाकेदार ओपनिंग वीकेंड के बाद विक्की कौशल की यह फिल्म सोमवार को अपनी परीक्षा में पास होती दिखाई दे रही है, क्योंकि छावा को सोमवार की एडवांस बुकिंग में शानदार रिस्पॉन्स मिला है. ऐसा लग रहा है कि विक्की कौशल स्टारर यह फिल्म 2025 में अपने पहले सोमवार को शानदार कमाई की.
छावा सोमवार को स्काई फोर्स, बैडएस रविकुमार और देवा जैसी बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ने वाली है. अंग्रेजी वेबसाइट कोईमोई की खबर के अनुसार टिकट बुक करने वाली टॉप नेशनल चेन पर छावा के सोमवार के लिए 1.14 लाख टिकट बिक चुके हैं. पीवीआर आईनॉक्स ने छावा के 63.4 हजार टिकट बेचे हैं. इसके बाद सिनेपोलिस पर (20 हजार), मूवीमैक्स (10 हजार) और मिराज सिनेमा (9.8 हजार) टिकटें बिकी हैं. विक्की कौशल स्टारर इस फिल्म ने मूवीटाइम सिनेमा (3.9 हजार) और राजहंस (6.9 हजार) पर भी अच्छी संख्या हासिल की है.
मौजूदा रुझानों को देखते हुए बताया जा रहा है कि छावा सोमवार को 15-17 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है. हालांकि यह अभी अनुमानित आंकड़े हैं. लेकिन एक बात पक्की है, सोमवार को विक्की कौशल की छावा अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स के पहले सोमवार के रिकॉर्ड तोड़ डालेगी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 8.10 करोड़ की कमाई की थी.