सैयारा की आंधी में छावा का सच आया सामने, कोमल नाहटा ने बताया विक्की कौशल की फिल्म ने कैसे कमाए 600 करोड़

अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. सैयारा ने विक्की कौशल की फिल्म छावा को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सैयारा की आंधी में छावा का सच आया सामने
नई दिल्ली:

अहान पांडे की सैयारा हर जगह छाई हुई है. सैयारा बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म अब तक कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. सैयारा ने अब विक्की कौशल की फिल्म छावा का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सैयारा वर्ल्डवाइड 400 करोड़  से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है. सैयारा ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन में छावा को पीछे छोड़ दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सैयारा ने 12 दिनों में ओवरसीज 94 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं छावा ने 12 दिनों में 91 करोड़ का ही कलेक्शन कर पाई थी. इस रिकॉर्ड के साथ सैयारा 2025 की ओवरसीज सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है.

ये भी पढ़ें: जब गोविंदा के लिए लड़की की दीवानगी हो गई हद से बाहर, मंत्री की बेटी ने छिपाई पहचान, एक्टर के घर में किया काम

कोमल नाहटा ने बताया सच

कोमल नाहटा ने एनडीटीवी से खास बातचीत में बताया है कि कैसे सैयारा ने छावा को पीछे छोड़ दिया है.उन्होंने कहा- ऑफकोर्स पीछे छोड़ दिया है. सैयारा में फीडिंग कराने वाली बात नहीं है जो कि दिनेश विजन की फिल्मों में होता है. दिनेश विजन ने एक स्टाइल बना दिया वो कितना हार्म कर रहे हैं इस इंडस्ट्री को अभी तक इस बात का एहसास नहीं हुआ है. मैंने तो ये भी सुना है कि सैयारा के लिए वो कह रहे थे ओवरसीज में यशराज वाले फीडिंग कर रहे हैं. अरे हर इंसान आपकी तरह नहीं होते हैं. और उसके बाद उनको माफी मांगनी पड़ी.

.

कोमल नाहटा ने फिर कहा कि मैंने पता लगाया कि ये सच में इतना कलेक्शन है. तो पता लगाने से पहले बोला क्यों? पता करने के बाद ही बोलते ना. पहले बोल दिया उसके बाद सॉरी बोल दिया. आप एक रिसोंसिबल पर्सन हैं. तो वो आपका स्टाइल है टू फीड टू ब्लॉक बुकिंग और कॉर्पोरेट बुकिंग करके. ये यशराज का स्टाइल नहीं है. यशराज ऐसी चीजों में बिलीव ही नहीं करते हैं. आपको बता दें कि विक्की कौशल की फिल्म छावा ने बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ का कलेक्शन किया है. बता दें सैयारा को मोहित सुरी ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म के गानों से लेकर स्टोरी तक हर चीज को खूब पसंद किया गया है. ये फिल्म सन ऑफ सरदार 2 और धड़क 2 को भी टक्कर देने वाली है.

Featured Video Of The Day
Andhra Pradesh Bus Fire: Kurnool बस हादसे में 11 लोगों की मौत, 20 यात्रियों को बचाया गया
Topics mentioned in this article