Chhaava box office collection day 11: विक्की कौशल की फिल्म पुष्पा-2 को दे रही टक्कर, क्यों हो रही है ऐसी चर्चा ?

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक्स पर कन्फर्म किया कि छावा अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना की पुष्पा 2: द रूल के बाद दूसरी हिंदी फिल्म बन गई है जिसने अपने दूसरे वीकेंड में भी डोमेस्टिक लेवल पर ₹100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Chhaava Box Office Collection Day 11
नई दिल्ली:

Chhaava box office collection day 11: लक्ष्मण उटेकर के डायरेक्शन में बनी छावा में विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना लीड रोल में हैं, जो अपने दूसरे हफ्ते में है और अभी भी मजबूत चल रही है. सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने अपने दूसरे सोमवार (24 फरवरी) को भारत में बॉक्स ऑफिस पर ₹15.12 करोड़ की कलेक्शन की. शुरुआती अंदाजों के हिसाब से छावा ने अपने दूसरे सोमवार यानी 24 फरवरी को भारत में ₹15.12 करोड़ की कमाई की. इससे फिल्म की कुल कमाई ₹341.87 करोड़ हो गई. फिल्म ने अपने दूसरे शनिवार को ₹44 करोड़ और रविवार को ₹40 करोड़ की शानदार कमाई की. Chhaava box office collection day 12 के आंकड़े आज शाम तक सामने आ जाएंगे.

14 फरवरी को ₹31 करोड़ की शानदार ओपनिंग के बाद इसने अपने पहले हफ्ते से भारत में ₹219.25 करोड़ की कलेक्शन की. पहले वीकएंड के आंकड़े ₹37 करोड़ और ₹48.5 करोड़ के साथ इंप्रेसिव हैं. सोमवार (24 फरवीर) को हिंदी वर्जन की कुल ऑक्यूपेंसी करीब 20.22% रही, जिससे शाम के शो में 25.78% भीड़ जुटी.

छावा का हिंदी में कलेक्शन

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक्स पर कन्फर्म किया कि छावा अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना की पुष्पा 2: द रूल के बाद दूसरी हिंदी फिल्म बन गई है जिसने अपने दूसरे वीकेंड में भी डोमेस्टिक लेवल पर ₹100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. अगर पुष्पा 2 के हिंदी वर्जन ने पिछले साल अपने दूसरे वीकेंड में अकेले हिंदी में ₹128 करोड़ की कमाई की थी तो इस साल छावा ने ₹109.23 करोड़ की कमाई करके रिकॉर्ड बनाया है. स्त्री 2, गदर 2 और एनिमल ₹93.85 करोड़, ₹90.47 करोड़ और ₹87.56 करोड़ के साथ दूसरे नंबर पर हैं.

Advertisement
Advertisement

क्या है छावा ? 
छावा शिवाजी सावंत के इसी नाम के मराठी उपन्यास पर आधारित है. इस फिल्म में डायना पेंटी, दिव्या दत्ता और आशुतोष राणा भी अहम किरदारों में हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के विज्ञान भवन में 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन में संबोधन के दौरान फिल्म की तारीफ की. उन्होंने कहा, “ये महाराष्ट्र और मुंबई ही है जिसने मराठी फिल्मों के साथ-साथ, हिंदी सिनेमा को ये ऊंचाई दी है और इन दिनों तो छावा की धूम मची हुई है."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Session: सत्र के बीच Speaker Vijender Gupta ने AAP नेता Atishi को दे डाली क्या नसीहत?