एक बार फिर चारू असोपा ने सुष्मिता सेन के भाई से तलाक लेने का किया फैसला, कहा- 'शादी को एक और मौका देना सबसे बड़ी गलती'

टीवी अभिनेत्री चारू असोपा एक बार फिर से अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्होंने एक बार फिर से सुष्मिता सेन के भाई पति राजीव से अलग हो गई हैं. चारू असोपा ने पुष्टि की है कि उन्होंने और राजीव सेन से तलाक लेने का फैसला किया है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
एक बार फिर चारू असोपा ने सुष्मिता सेन के भाई से तलाक लेने का किया फैसला
नई दिल्ली:

टीवी अभिनेत्री चारू असोपा एक बार फिर से अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्होंने एक बार फिर से सुष्मिता सेन के भाई पति राजीव से अलग हो गई हैं. चारू असोपा ने पुष्टि की है कि उन्होंने और राजीव सेन से तलाक लेने का फैसला किया है. चारू और राजीव ने साल 2019 में शादी की थी. इसके बाद से दोनों की शादी में काफी मुश्किलें आ रही थीं. चारू असोपा ने कई बार पति राजीव पर आरोप भी लगाए थे. हालांकि कुछ वक्त बाद दोनों ने अपने बीच की खटास को खत्म करके फिर से एक साथ रहने का फैसला किया था. 

अब चारू असोपा ने पुष्टि की है कि वह फिर से पति राजीव से अलग हो रही हैं और तलाक लेने का फैसला किया है. इस बात की जानकारी खुद चारू असोपा ने दी है. चारू ने अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर भी ढेर सारी बातें कीं. चारू असोपा ने कहा है कि उन्होंने और राजीव ने अब अच्छे के लिए तलाक लेने का किया है. चारू के अनुसार शादी के बाद से ही दोनों के बीच लड़ाई-झगड़ा हो रहा है. उन्होंने दावा किया है कि राजीव एक लड़ाई के बाद हफ्तों या महीनों के लिए गायब हो जाते थे और बात नहीं करते थे.

चारू असोपा ने आगे बताया है कि उन्हें उम्मीद थी कि वह और राजीव अपनी बेटी जियाना के लिए अपनी परेशानियों का समाधान करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें अपनी शादी को दूसरा मौका देने का पछतावा है. चारू असोपा ने कहा, 'राजीव गुस्सैल दिमाग वाले हैं, मुझे गाली दे चुके हैं और एक-दो बार मुझ पर हाथ भी उठा चुका है. उन्हें मुझ पर धोखा देने का शक है. जब मैं अकबर का बल बीरबल की शूटिंग कर रही थी, तो उन्होंने मेरे सह-कलाकारों को मुझसे दूर रहने के लिए मैसेज भेजे.

अभिनेत्री ने कहा, 'मेरे लिए काम करना मुश्किल हो गया. मुझे लगता है कि वह मुझे धोखा दे रहे थे, लेकिन यह कुछ ऐसा है जिसे मैं साबित नहीं कर सकता. शादी को एक और मौका देना सबसे बड़ी गलती थी. और गंदा होता जाएगा अगर यह शादी और खींची तो. जब मैंने अपने परिवार को राजीव के तरीके बताए, तो उन्होंने मुझसे कहा कि मैं अलग होकर सही कदम उठा रही हूं. मेरे पास पहले से ही किराए का घर है. जब मैं मुंबई लौटूंगी तो सीधे वहीं जाऊंगी. मैं तलाक की कार्यवाही शुरू करूंगी और आशा करता हूं कि वह और ज्यादा परेशानी पैदा किए बिना इसके लिए सहमत होंगे. पहले की तरह, मैंने गुजारा भत्ता नहीं मांगा है. मैं इस शादी को अब और घसीटना नहीं चाहता. मैंने पहले ही साढ़े तीन साल बर्बाद कर दिए हैं.' इसके अलावा चारू असोपा ने और भी ढेर सारी बातें की. 

Advertisement

Diwali 2022: अनिल कपूर मुंबई में अपने घर के बाहर अपने प्रशंसकों से मिले

Advertisement
Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध