सुष्मिता सेन की भाभी चारू असोपा ने अपनी शादी को लेकर किया बड़ा ऐलान, बोलीं- तलाक एक विकल्प...

सुष्मिता सेन की भाभी चारू असोपा जानी मानी एक्ट्रेस हैं. बता दें कि चारू और राजीव की शादी साल 2019 में हुई थी. दोनों ही इस शादी से बेहद खुश थे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
चारू असोपा ने अपनी शादी को लेकर किया बड़ा ऐलान
नई दिल्ली:

सुष्मिता सेन की भाभी चारू असोपा जानी मानी एक्ट्रेस हैं. बता दें कि चारू और राजीव की शादी साल 2019 में हुई थी. दोनों ही इस शादी से बेहद खुश थे. चारू ने कुछ पहने ही बेटी को जन्मदिया था. जिसके बाद से राजीव और चारू के बीच किसी बात को लेकर अनबन शुरू हो गई, बात यहां तक आ गई थी की दोनों ने एक दूसरे से तलाक लेने का फैसला कर लिया था. वहीं हाल ही में चारू और राजीव ने एक पोस्ट कर किया है. इस पोस्ट में वे अपनी शादी को लेकर बड़ा एलान करती नजर आ रही हैं. 

हाल ही में चारू ने पति राजीव और बेटी के साथ एक तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर के साथ ही उन्होंने लिखा है कि 'शादियां स्वर्ग से बनकर आती हैं, लेकिन हम इसे निभा कर छोड़ देते हैं. 'हां यह बात सच है कि हम आगे बढ़ रहे थे. हमने हमारे रिश्ते को खत्म करने की घोषणा की थी, लेकिन हमें एहसास हुआ कि हम अंत तक पहुंच चुके हैं. इसके बाद हमारे पास तलाक ही एक विकल्प था. जिसे लेकर हम बार-बार सोच रहे थे, लेकिन अब हमें बताते हुए खुशी हो रही है कि हम शादी को आगे निभाएंगे. बेटी जियाना को माता और पिता का बराबर प्यार और आशीवार्द मिलेगा. हम माता पिता होने के नाते बच्ची की खुशी देखेंगे. उसकी परवरिश में कोई भी कमी नहीं आने देंगे. हमारे चाहने वाले हमें एक साथ देखना चाहते थे. हमें और जियाना को इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद- चारू राजीव'.

Advertisement

बता दें कि चारू के इस पोस्ट पर फैन्स के जमकर कमेंट आ रहे हैं. सभी जोड़े को एक बार फिर बधाई दे रहे हैं. साथ ही सुष्मिता सेन ने भी कमेंट कर अपनी खुशी जाहिर की वे लिखती हैं. मुझे तुम तीनों पर गर्व है, खुश रहो. 

Advertisement

VIDEO: Ganesh Chaturthi 2022: आयुष शर्मा ने फोटोग्राफरों को बांटा प्रसाद

Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident Update : महाराष्ट्र के जलगांव में ट्रेन हादसा, अफवाह के बाद कूदे यात्री