Champions on OTT: आमिर खान लगभग तीन साल बाद अपनी नई फिल्म सितारे जमीन पर के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. यह फिल्म उनके 2007 की सुपरहिट फिल्म तारे जमीं पर का सीक्वल है. 13 मई को फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, लेकिन इसे दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली. कई नेटिजन्स ने ट्रेलर को वुडी हैरलसन की 2023 की हॉलीवुड फिल्म चैंपियंस से मिलता-जुलता बताया, जो 2018 की स्पेनिश फिल्म कैम्पियोनेस का रीमेक है. कुछ लोगों ने आमिर की फिल्म को चैंपियंस की सीन-दर-सीन कॉपी करार दिया और इसके बॉयकॉट की मांग की. इस विवाद के बीच, आइए जानते हैं कि आप चैंपियंस फिल्म को ऑनलाइन कहां देख सकते हैं.
चैंपियंस में वुडी हैरलसन ने मार्कस नाम के एक बास्केटबॉल कोच की भूमिका निभाई है, जो गुस्सैल स्वभाव का है. शराब पीकर गाड़ी चलाने के जुर्म में उसे गिरफ्तार किया जाता है, और सजा के तौर पर उसे बौद्धिक अक्षमता वाले खिलाड़ियों की एक टीम को कोचिंग देनी पड़ती है. शुरू में यह काम उसके लिए चुनौतीपूर्ण लगता है, लेकिन धीरे-धीरे वह अपनी टीम को समझने लगता है. उनकी खास प्रतिभा को देखकर मार्कस का जीवन बदलने लगता है, और उसे यकीन होता है कि यह टीम खेल और जिंदगी में बहुत आगे जा सकती है. फिल्म में कैटलिन ओल्सन, अर्नी हडसन और चीच मारिन जैसे कलाकार भी हैं. इसे बॉबी फरेली ने डायरेक्ट किया है और मार्क रिजो ने स्क्रिप्ट लिखी है. चैंपियंस को आप जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम कर सकते हैं. वहीं, मूल स्पेनिश फिल्म कैम्पियोनेस अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है, लेकिन भारतीय दर्शक इसे नहीं देख सकते.
सितारे जमीन पर के ट्रेलर में आमिर को एक बास्केटबॉल कोच के रूप में दिखाया गया है, जो बौद्धिक अक्षमता वाले लोगों की टीम को ट्रेनिंग देता है. ट्रेलर रिलीज होते ही फैंस ने इसकी तुलना चैंपियंस से शुरू कर दी और फिल्म की मौलिकता पर सवाल उठाए. सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर बहस छिड़ गई है. आरएस प्रसन्ना के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में जेनेली डिसूजा देशमुख, गोपी कृष्ण वर्मा, समवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शहानी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर जैसे कलाकार हैं. यह फिल्म 20 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.