जहीर खान से की शादी, फिल्मी दुनिया से हुईं दूर... देखें अब चक दे इंडिया की सागरिका घाटगे का बदला 17 साल में लुक

शानदार डेब्यू के कुछ साल बाद ही बॉलीवुड को बाय बाय कहने वाली ये एक्ट्रेस आजकल अपना बिजनेस कर रही है. इसने 2017 में पूर्व भारतीय क्रिकेटर से शादी कर ली थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चक दे इंडिया एक्ट्रेस का बदला लुक
नई दिल्ली:

बॉलीवुड और क्रिकेट का दशकों से खास कनेक्शन रहा है. शर्मिला टैगोर से लेकर अनुष्का शर्मा और अथिया शेट्टी तक कई हीरोइनों ने क्रिकेटरों को अपना जीवनसाथी बनाया है. इन्हीं में एक और नाम शुमार है जो राजघराने से भी जुड़ा है. जी हां इस एक्ट्रेस ने शाहरुख खान की फिल्म के जरिए डेब्यू किया और फिर कुछ फिल्में करके ही इंडस्ट्री को बाय बाय कह दिया. पहली ही फिल्म के जरिए सफलता का स्वाद चखने के बाद इस एक्ट्रेस ने एक क्रिकेटर से शादी करके खुशहाल जिंदगी पर फोकस करने का फैसला किया और बॉलीवुड को अलविदा कर दिया.

सागरिका ने क्रिकेटर जहीर खान से की थी कोर्ट मैरिज 

जी हां बात हो रही है खूबसूरत एक्ट्रेस सागरिका घाटगे की. सागरिका घाटगे ने 17 साल पहले शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म चक दे इंडिया से डेब्यू किया था जिसमे वो प्रीति सभरवाल के शानदार रोल में दिखी थी. इसके बाद सागरिका कुछ और फिल्मों में दिखी जिनमें उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ भी हुई.

Advertisement

हाल ही में एक इंटरव्यू में सागरिका ने कहा कि मैंने अपनी मैरिड लाइफ पर फोकस करने के लिए और प्यार के लिए इंडस्ट्री छोड़ी थी. मेरे पति बहुत ही ज्यादा  सपोर्टिव हैं,उन्होंने मुझे कभी काम के लिए नहीं रोका. आपको बता दें कि सागरिका हैंड पेंटेड साड़ियों का बिजनेस करती है जिनकी विदेशों में बहुत मांग है.जहां तक एक्टिव होने की बात है तो सागरिका अपने इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. अपनी डेब्यू फिल्म से लेकर अब तक 17 सालों में वो और ज्यादा खूबसूरत और बेहतरीन हुई हैं. उनकी पर्सनैलिटी में राजघराने की झलक दिखती है और उनकी सौम्यता उनके फैंस को बहुत प्यारी लगती है. इंस्टाग्राम पर सागरिका के 18 लाख फॉलोअर्स हैं. यहां वो अपनी डेली लाइफ की फोटोज, परिवार के शानदार लम्हें और वीडियोज अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. 

Advertisement

Pushpa 2: अरे भाई Pushpa Pushpa Song के नाम पर यह क्या कर डाला?| Allu Arjun

Advertisement
Featured Video Of The Day
Fit India: अधो मुख संवासन से रीढ़ की हड्डी में आएगी मजबूती और लचीलापन!
Topics mentioned in this article