हिमेश रेशमिया की बैडएस रवि कुमार पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, फिल्म से काट डाले इतने सीन

हिमेश रेशमिया जल्द फिल्म बैडएस रवि कुमार में नजर आने वाले हैं. उनकी यह फिल्म लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई है. बैडएस रवि कुमार के ट्रेलर को भी हिमेश रेशमिया के फैंस का काफी प्यार मिला था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सेंसर बोर्ड ने हिमेश रेशमिया की बैडएस रवि कुमार पर चलाई कैंची
नई दिल्ली:

हिमेश रेशमिया जल्द फिल्म बैडएस रवि कुमार में नजर आने वाले हैं. उनकी यह फिल्म लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई है. बैडएस रवि कुमार के ट्रेलर को भी हिमेश रेशमिया के फैंस का काफी प्यार मिला था. फिल्म के दमदार डायलॉग्स बहुत से लोगों को काफी पसंद आए हैं. बैडएस रवि कुमार इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. ऐसे में फिल्म को सीबीएफसी की तरफ से पास कर दिया गया है. हालांकि सेंसर बोर्ड ने हिमेश रेशमिया की फिल्म पर अच्छी-खासी कैंची भी चलाई है. 

बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक बैडएस रवि कुमार में बिकिनी सीन से लेकर कुछ संसेशन क्लोजअप सीन पर कैंची चलाई है. इतना ही नहीं एक्ट्रेस को सेंशुअल तरीके से टच करने के सीन पर भी सेंसर बोर्ड की कैंची चली है. बैडएस रवि कुमार में कुछ ज्यादा हिंसक सीन को भी हटाया गया है. इसके अलावा एक जगह गाली को भी म्यूट किया गया है. बताया जा रहा है कि बैडएस रवि कुमार में करीब 8 जगह कैंची चली है. सेंसर बोर्ड ने हिमेश रेशमिया की इस फिल्म को UA 16+ सर्टिफिकेट दिया है. 

इस फिल्म की लंबाई 141.44 मिनट है. यानी फिल्म का रन टाइम 2 घंटे 21 मिनट 44 सेकेंड है. आपको बता दें कि बैडएस रवि कुमार हिमेश रेशमिया के अलावा प्रभुदेवा, जॉनी लीवर, कीर्ति कुल्हारी, सनी लियोनी, और संजय मिश्रा सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. बैडएस रवि कुमार को हिमेश रेशमिया मेलोडीज ने प्रोड्यूस किया है और कीथ गोम्स ने फिल्म को डायरेक्ट किया है. बैडएस रवि कुमार 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. 

Featured Video Of The Day
Dharmendra Passes Away: कितने अमीर थे Superstar धर्मेंद्र? | Syed Suhail |Bharat Ki Baat Batata Hoon