तमिल फिल्म मार्क एंटनी के एक्टर विशाल ने हाल ही में सीबीएफसी (सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन) मुंबई के अफसरों पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. विशाल का आरोप है कि मार्क एंटनी के हिंदी वर्जन को पास करवाने के लिए सीबीएफसी के दो आधिकारियों ने रिश्वत ली थी. अब इस पूरे मामले में इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर एसोसिएशन (आईएफटीडीए) ने तमिल अभिनेता विशाल के आरोप पर सीबीएफसी को पत्र लिखकर मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. आईएफटीडीए के अध्यक्ष अशोक पंडित ने सीबीएफसी को पत्र लिख मामले की जांच करने की अपील की है.
अशोक पंडित के मुताबिक एक्टर विशाल ने जिन दो लोगों पर आरोप लगाया है वो सीबीएफसी से जुड़े नही हैं, लेकिन आरोप संगीन है इसलिए इस मामले में सीबीआई जांच होनी जरूरी है. वहीं इस मामले में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने भी प्रतिक्रिया दी है और मामले की निपक्ष रूप से जांच करने की आश्वसन दिया है. मंत्रालय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, 'एक्टर विशाल ने सीबीएफसी में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया, जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. सरकार भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस रखती है और इसमें शामिल पाए जाने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी को आज ही जांच करने के लिए मुंबई भेजा गया है.'
आपको बता दें कि मार्क एंटनी के एक्टर ने सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने सीबीएफसी (सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन) मुंबई के अफसरों पर रिश्वत लेने के आरोप लगाया. वहीं इस वीडियो को देखने के बाद फैंस गुस्सा जाहिर करते हुए नजर आए. एक्टर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'भ्रष्टाचार को सिल्वर स्क्रीन पर दिखाया जाना ठीक है. लेकिन रियल लाइफ में नहीं. यह बिल्कुल हजम नहीं हो रहा. खासकर सरकारी दफ्तरों में. और सीबीएफसी मुंबई कार्यालय में तो और भी बुरा हो रहा है. मेरी फिल्म मार्क एंटनी को हिंदी संस्करण के लिए 6.5 लाख का भुगतान करना पड़ा. 2 ट्रांसएक्शन हुई, जिसमें स्क्रीनिंग के लिए 3 लाख और सर्टिफिकेट के लिए 3.5 लाख दिए गए.'
उन्होंने आगे लिखा, ''अपने करियर में मैने कभी भी इस स्थिति का सामना नहीं किया. लेकिन आज फिल्म रिलीज हो रही है. इसलिए मेनगा को भुगतान करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था बचा क्योंकि बहुत अधिक दांव पर लगा हुआ था. इसे महाराष्ट्र के माननीय मुख्यमंत्री और मेरे माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदीजी के ध्यान में ला रहा हूं. ऐसा करना मेरे लिए नहीं बल्कि भविष्य के निर्माताओं के लिए है. मेरी मेहनत की कमाई भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई? यह बिलकुल अच्छा नहीं है. सबके के लिए प्रूफ नीचे दिया गया है. आशा है कि हमेशा की तरह सच की जीत होगी.'इस ट्वीट के साथ एक्टर ने रिश्वत लेने वाले की डिटेल भी शेयर कीं.