देश में केवल 7 सेलेब्स हैं लग्जरी Lamborghini Urus के मालिक, आकाश अंबानी समेत इन सितारों का नाम है लिस्ट में शामिल

कारों के शौकीन लोग गाड़ियों की कीमत नहीं देखते हैं. ऐसी ही कुछ हस्तियां भारत में भी हैं, जो लग्जरी गाड़ियों पर खूब खर्च करते हैं. आकाश अंबानी के अलावा बी-टाउन के इन सितारों के पास भी करोड़ों की लेम्बोर्गिनी उरुस है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
आकाश अंबानी समेत इन 7 सेलेब्स के ही पास हैं Lamborghini Urus
नई दिल्ली:

Celebs Cars Collection: मशहूर हस्तियों के अपने शौक होते हैं. हाल ही में आकाश अंबानी अपने बेटे के बर्थडे बैश में महंगी कार लेम्बोर्गिनी उरुस (Lamborghini Urus) से पहुंचे थे. उसके बाद से आकाश और गाड़ी के चारों तरफ चर्चे हो रहे हैं. कहते है पैसा आने के साथ ही व्यक्ति की पसंद-नापसंद बदलती है और उसे  लग्जरी लाइफ जीने की आदत हो जाती है. बी-टाउन के सितारों की भी कुछ यही कहानी है. सबके अपने-अपने शौक हैं किसी को महंगी घड़ियों को शौक है तो कोई एक से बढ़कर एक महंगे और ब्रांडेड कपड़ों का शौकीन है. ठीक उसी तरह आज हम आपको बी-टाउन के उन सेलेब्स के बारे में बता रहे हैं, जो लग्जरी कारों का शौक और महंगी कारों का कलेक्शन रखते हैं. आकाश अंबानी के अलावा बी-टाउन के इन सितारों के पास भी करोड़ों की लेम्बोर्गिनी उरुस है. ये कार भारत में सिर्फ 7 लोगों के पास है. 

आकाश अंबानी 

हमारे देश के मशहूर कारोबारी मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी के पास भी एक से बढ़कर एक एक्सपेंसिव कारे हैं, जिनमें से एक लेम्बोर्गिनी उरुस भी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आकाश इंडिया के पहले ऐसे व्यक्ति थे, जिनके पास ये कार थी.

रोहित शेट्टी

बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी को कारों का कितना शौक है, ये तो हर कोई जानता है. रोहित अपने पास महंगी कारों का कलेक्शन रखते हैं. उनके गैराज में भी लेम्बोर्गिनी उरुस है, जिसकी कीमत 4.03 करोड़ की है. 

Advertisement

कार्तिक आर्यन 

एक्टर कार्तिक आर्यन ने कुछ समय पहले ही लेम्बोर्गिनी उरुस खरीदी थी. कार्तिक ने इस गाड़ी को इटली से इंडिया मंगवाने के लिए 50 लाख रुपये एक्सट्रा चुकाए थे.

Advertisement

रणवीर सिंह

रणवीर सिंह ने लेम्बोर्गिनी उरुस के दो मॉडल खरीदे थे. पहले उन्होंने साल 2019 में रेड कलर की लेम्बोर्गिनी उरुस खरीदी, फिर साल 2021 में उन्होंने इसका दूसरा मॉडल लिया, जिसकी कीमत 3.43 करोड़ रुपये थी. 

Advertisement

जूनियर एनटीआर

साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने साल 2021 में लेम्बोर्गिनी उरुस खरीदी थी. उनकी लग्जरी कार की कीमत 3.16 करोड़ रुपये है.

Advertisement

अदार पूनावाला

सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला के गैराज में भी यह एक्सपेंसिव कार है. ये कार बहुत ही एडवांस फीचर्स से लैस है. 

रोहित शर्मा

लेम्बोर्गिनी उरुस खरीदने वाले बी-टाउन के सेलेब्स की लिस्ट में क्रिकेटर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम भी शामिल है. उन्होंने हाल ही में डार्क ब्लू शेड की इस लग्जरी कार को खरीदा था. रोहित लक्जरी एसयूवी लेम्बोर्गिनी उरुस खरीदने वाले नए सेलिब्रिटी हैं.

Featured Video Of The Day
Ambedkar Remarks Row: Priyank Kharge ने केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah ने खिलाफ दिया अभद्र बयान