Celebs At Ayodhya: साउथ के स्टार्स का स्वैग, राम मंदिर भव्य समारोह में शामिल होने के लिए निकले राम चरण और चिरंजीवी

22 जनवरी को राम मंदिर में राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या में सेलेब्स का जमावड़ा लगना शुरू हो चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
राम लला के लिए गिफ्ट लाए जैकी दादा
नई दिल्ली:

अयोध्या में राम मंदिर के भव्य अभिषेक समारोह के लिए वहां आमंत्रित किए गए फिल्मी स्टार्स और बॉलीवुड हस्तियां सोमवार (22 जनवरी) को अयोध्या पहुंचना शुरू हो गई हैं. अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, रणदीप हुड्डा और अयोध्या के लिए फ्लाइट से पहले मुंबई और चेन्नई एयरपोर्ट पर देखे गए.

राम चरण और चिरंजीवी

राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए कुछ इस अंदाज में निकले चिरंजीवी और राम चरण. ट्रेडिशनल लुक ने किया इंप्रेस.

सचिन तेंदुलकर

क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर मुंबई एयरपोर्ट पर दिखे और खुशी से पैपराजी की तरफ हाथ हिलाते भी नजर आए. वह उन वीआईपी में शामिल हैं जिन्हें अयोध्या में इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए आमंत्रित किया गया था.

अमिताभ बच्चन

सफेद कुर्ता-पायजामा पहने मेगास्टार अमिताभ बच्चन को 22 जनवरी की सुबह मुंबई एयरपोर्ट के बाहर देखा गया.

Advertisement

रजनीकांत और धनुष

भव्य उद्घाटन से एक दिन पहले साउथ सुपरस्टार रजनीकांत और धनुष अयोध्या के लिए रवाना हुए. जब अभिनेता अयोध्या की उड़ान के लिए चेन्नई एयरपोर्ट पर पहुंचे तो उनके फैन्स का हुजूम उमड़ पड़ा.

अनुपम खेर और रणदीप हुड्डा

हाल में शादी कर एक हुए रणदीप हुडा और लिन लैशराम ने अयोध्या के लिए उड़ान भरने से पहले एयरपोर्ट के बाहर मीडिया से बात की. रणदीप ने पैपराजी के साथ "जय श्री राम" के नारे भी लगाए. उद्घाटन के बारे में पूछे जाने पर हुड्डा ने कहा, "यह भारत के लिए एक बड़ा दिन है."

Advertisement

'कश्मीर फाइल्स' के एक्टर अनुपम खेर 21 जनवरी को अयोध्या पहुंच गए थे. एक्टर ने फ्लाइट के अंदर हाथ में भगवा राम ध्वज लिए हुए अपना एक वीडियो भी बनाया. अनुपम ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में कहा, "मैं सभी राम भक्तों के साथ अयोध्या पहुंच गया हूं. फ्लाइट में बहुत भक्ति का माहौल था. हम धन्य हैं. हमारा देश धन्य है! जय श्री राम!"

Advertisement


विक्की-कैटरीना और रणबीर-आलिया

बॉलीवुड कपल रणबीर कपूर-आलिया भट्ट, विक्की कौशल-कैटरीना कैफ और एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित को पति श्रीराम नेने के साथ अयोध्या के लिए निकलते देखा गया. साड़ी पहने माधुरी बेहद खूबसूरत लग रही थीं. कुर्ता पायजामा में श्रीराम नेने बहुत हैंडसम लग रहे थे. दोनों ने हाथ जोड़कर पैपराजी को पोज दिए.

Advertisement

कंगना रनौत

'क्वीन' एक्ट्रेस कंगना रनौत रविवार 21 जनवरी को अयोध्या पहुंचीं और उन्होंने अयोध्या के एक मंदिर में सफाई अभियान में हिस्सा लिया. लाल और सुनहरे रंग की रेशमी साड़ी पहने कंगना को हनुमान गढ़ी मंदिर में झाड़ू लगाते देखा गया. "अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया गया है. कई जगहों पर भजन और यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. ऐसा लग रहा है जैसे हम 'देव लोक' में पहुंच गए हैं... जो लोग आना नहीं चाहते उनके बारे में हम कुछ नहीं कह सकते...सच में ऐसा लग रहा है." 

जैकी श्रॉफ: जैकी श्रॉफ को भी अयोध्या के लिए निकलते हुए देखा गया. जैकी श्रॉफ सफेद कुर्ता पायजामा पहने और गले में एक भगवा मफलर डाले दिखे, जैकी श्रॉफ के हाथ में एक पौधा भी था. ऐसा लगा जैसे वो राम लला के लिए तोहफा लेकर पहुंच रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
UPPSC Exam: सुरक्षा के तगड़े इंतेजाम, नकल रोकने के लिए Iris Scanning से अभ्यर्थियों की हो रही पहचान