पांच फिल्मों के शोर में इस फिल्म ने दिखाया कमाल, बजट की कमाई भी की हासिल, हर दिन बढ़ रहा है कलेक्शन 

Captain Miller Box Office Collection Day 6: 12 जनवरी को रिलीज हुई पांच फिल्मों में भले ही कैप्टन मिलर की रफ्तार धीमी है. लेकिन बजट कलेक्शन हासिल करने में फिल्म कामयाब हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Captain Miller Box Office Collection Day 6 कैप्टन मिलर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 6
नई दिल्ली:

Captain Miller Box Office Collection Day 6: 12 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में रिलीज हुईं, जिनका शोर सोशल मीडिया पर खूब सुनने को मिला. चाहे वह महेश बाबू की गुंटूर कारम हो या तेजा सज्जा की हनुमान. हर तरफ बस इन्हीं फिल्मों का शोर था. लेकिन बिना शोर के भी फिल्म कलेक्शन कर सकती है. इसका अंदाजा साउथ के स्टार धनुष की इस फिल्म के कलेक्शन को देख कर लगाया जा सकता है, जिसने ना केवल वर्ल्डवाइड बजट का कलेक्शन हासिल किया. जबकि फिल्म की कमाई इन मूवीज के कलेक्शन के बीच जारी दिख रही है. तो आइए आपको बताते हैं 6 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई हासिल की कैप्टन मिलर ने. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सकनिल्क के अनुसार, कैप्टन मिलर ने छठे दिन 3 करोड़ का कलेक्शन हासिल किया. इसके बाद भारत में यह आंकड़ा 38.43 करोड़ तक जा पहुंचा है. जबकि वर्ल्डवाइड कमाई 55 करोड़ पार हो गई है. इसके चलते 6 दिनों में 50 करोड़ के बजट से ज्यादा फिल्म ने कमाई हासिल की है. 

पांच दिनों में कलेक्शन देखें तो पहले दिन 8.7 करोड़ का कलेक्शन फिल्म ने किया था, जिसमें तमिल भाषा में सबसे ज्यादा फिल्म ने कमाई हासिल की थी. इसके बाद दूसरे दिन 7.45 करोड़ की कमाई हुई, जिसमें भी तमिल भाषा का कलेक्शन ज्यादा रहा. तीसरे दिन 7.8 करोड़, चौथे दिन 6.62 करोड़ और पांचवे दिन 4.86 करोड़ का कलेक्शन फिल्म ने हासिल किया. 

बता दें, बॉक्स ऑफिस पर कैप्टन मिलर के साथ अयलान, गुंटूर कारम, मैरी क्रिसमस और हनु मान रिलीज हुई थी. कैप्टन मिलर की बात करें तो फिल्म का डायरेक्शन अरुण मैत्वेशवरन ने किया है. जबकि धनुष प्रियंका मोहन अहम रोल में नजर आ रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
'Beautiful Young Woman', Gaza Peace Summit में Trump ने Italian PM Meloni से ऐसा क्यों कहा?