एमी जैक्सन ने कान में शानदार अंदाज में की रेड कार्पेट पर एंट्री, वायरल हुई Photos

एमी जैक्सन ने इंस्टाग्राम पर अपनी शानदार फोटो शेयर किया है. उनकी ये फोटो 74वें कान फिल्म फेस्टिवल के दौरान की है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
एमी जैक्सन ने शेयर की फोटो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस एमी जैक्सन बीते बुधवार 74वें कान् फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर वॉक करती नजर आईं. जहां बॉलीवुड की अन्य अभिनेत्रयां इस साल मनाए जाने वाले फिल्म समारोह में जगह नहीं बना पाई, वहीं एमी को इस फेस्टिवल में शानदार इंट्री लेते देखा गया. जबरदस्त स्टाइल और अंदाज में एमी का रेड कार्पेट लुक दिखाई दिया. एमी जैक्सन ने फेस्टिवल में एटेलियर ज़ुहरा के स्टूडियो का एक ऑफ-शोल्डर फ्लोर-ग्रोजिंग गाउन पहना था. एमी का ये स्टाइलिश लुक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

एमी जैक्सन ने शेयर की फोटो

एमी जैक्सन ने अपनी ये शानदार फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. इस फेस्टिवल में उन्होंने रेड कलर का खूबसूरत सा गाउन पहना था. साथ ही चोपार्ड के कलेक्शन से स्पार्कलिंग नेकपीस से अपने इस लुक को पूरा किया था. एमी ने ड्रेस के साथ अपने बालों का पोनीटेल बनाया था. एमी ने इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है 'द कार्पेट मोमेंट'. एमी की ये फोटो शोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. फैन्स इस पर कमेंट कर लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. उनके इस फोटो पर अब तक 140 लाइक और 533 हजार कमेंट आ चुके हैं.

Advertisement

एमी जैक्सन का करियर

बता दें, एमी जैक्सन ने 2010 में बॉलीवुड में कदम रखा था. इसके बाद उन्हें बॉलीवुड की फिल्म 'एक दीवाना था', 'सिंह इज ब्लिंग', 'फ्रीकी अली' और 'तूतक तूतक तूतिया' जैसी फिल्मों में देखा गया. बॉलीवुड के अलावा एमी जैक्सन ने तमिल, तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Schools In India: देशभर के School Admission में गिरावट, दाखिलों में 37 लाख की आई कमी, Report