भारत और कनाडा विवाद के बीच सिंगर शुभ ने रद्द किया भारत का टूर, बोले- पंजाबियों को देशभक्ति का सबूत देने की जरूरत नहीं

कनाडा के मशहूर सिंगर-रैपर शुभनीत सिंह उर्फ शुभ ने भारत में होने वाले कॉन्सर्ट स्टिल रोलिन इंडिया टूर को रद्द कर दिया है. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर अकाउंट पर एक बयान जारी करके दी है.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
कनाडा के सिंगर शुभ ने रद्दा किया भारत का टूर
नई दिल्ली:

खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले को लेकर इन दिनों भारत और कनाडा एक-दूसरे के आमने-सामने आ गए हैं. कनाडा के पीएम ने निज्जर की हत्या के मामले में भारतीय एजेंटों का हाथ होने का शक जताया है.

खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले को लेकर इन दिनों भारत और कनाडा एक-दूसरे के आमने-सामने आ गए हैं. कनाडा के पीएम ने निज्जर की हत्या के मामले में भारतीय एजेंटों का हाथ होने का शक जताया है. जिसके बाद से दोनों देशों के रिश्तों में खटास देखने को मिल रही है. इस बीच कनाडा के मशहूर सिंगर-रैपर शुभनीत सिंह उर्फ शुभ ने भारत में होने वाले कॉन्सर्ट स्टिल रोलिन इंडिया टूर को रद्द कर दिया है. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर अकाउंट पर एक बयान जारी करके दी है. 

शुभ ने निराशा जाहिर करते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए बयान के जरिए कहा है, 'भारत के पंजाब से आने वाले एक यंग रैपर-सिंगर के तौर पर अपने संगीत को अंतरराष्ट्रीय मंच पर रखना मेरी जिंदगी का सपना था, लेकिन हाल की घटनाओं ने मेरी कड़ी मेहनत को प्रभावित किया है. मैं भारत में अपना टूर रद्द होने से बेहद निराश हूं. मैं अपने देश में अपने लोगों के सामने परफॉर्म करने के लिए बहुत उत्साहित था. तैयारियां जोरों पर थीं और मैं पिछले दो महीनों से पूरे दिल और आत्मा से प्रैक्टिस कर रहा था, लेकिन मुझे लगता है कि किस्मत ने कुछ और ही प्लान किया था.'

उन्होंने अपने बयान में आगे लिखा, 'भारत मेरा भी देश है. मैं यहां पैदा हुआ हूं. यह मेरे गुरुओं और मेरे पूर्वजों की भूमि है, जिन्होंने इस भूमि की आजादी के लिए, इसकी गरिमा के लिए, अपने परिवार के लिए बलिदान देने के लिए पलक भी नहीं झपकाई. पंजाब मेरी आत्मा है, पंजाब मेरे खून में है. आज मैं जो कुछ भी हूं, पंजाबी होने की वजह से हूं. पंजाबियों को देशभक्ति का सबूत देने की जरूरत नहीं है.' इतिहास के हर मोड़ पर पंजाबियों ने इस देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है. इसलिए मेरा विनम्र अनुरोध है कि हर पंजाबी को अलगाववादी या राष्ट्र-विरोधी करार देने से बचें.'

शुभ ने अपने बयान में लिखा, 'उस पोस्ट को रीशेयर करने का मेरा इरादा केवल पंजाब के लिए प्रार्थना करना था क्योंकि पूरे राज्य में बिजली और इंटरनेट बंद होने की खबरें थीं. इसके पीछे कोई अन्य विचार नहीं था और निश्चित रूप से मेरा इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था. मेरे ऊपर लगे आरोपों ने मुझ पर गहरा असर डाला है. लेकिन जैसा कि मेरे गुरु ने मुझे सिखाया है 'मानस की जात सभै एकै पहिचानबो (सभी इंसान को एक समान माना जाता है)' और मुझे सिखाया कि डरो मत, डरो मत, जो पंजाबियत का मूल है. मैं कड़ी मेहनत करना जारी रखूंगा. मैं और मेरी टीम जल्द ही वापस आएंगे, बड़े और मजबूत होकर. वाहेगुरु मेहर करे सरबत दा भला.'

Featured Video Of The Day
Surya Grahan 2025: सूर्यग्रहण का असर, ज्योतिष Vs विज्ञान | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail