Bunty Aur Babli 2 Teaser: कौन है बंटी और बबली? पता चला तो खफा हो गए सैफ और रानी

Bunty Aur Babli 2 Teaser: सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की फिल्म बहुप्रतीक्षित फिल्म 'बंटी और बबली 2' का टीजर जारी कर दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
Bunty Aur Babli 2 Teaser: 'बंटी और बबली 2' का टीजर जारी
नई दिल्ली:

Bunty Aur Babli 2 Teaser: सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की फिल्म बहुप्रतीक्षित फिल्म 'बंटी और बबली 2' का टीजर जारी कर दिया गया है. इस बार फिल्म में एक नहीं दो-दो बंटी और बबली नजर आने वाले हैं. ये बात हम नहीं बल्कि फिल्म का टीजर बता रहा है. इस फिल्म के जरिए सैफ और रानी की सुपरहिट जोड़ी 12 साल बाद दर्शकों को नजर आ आने वाली है. फिल्म में उनके अलावा 'गली बॉय' फेम एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी और एक्ट्रेस शारवरी नजर आ रही हैं. 'बंटी और बबली 2' का टीजर दर्शकों में उत्सुकता पैदा कर रहा है.

धनाश्री वर्मा ने वर्ल्ड कप सॉन्ग पर यूं झूमकर किया डांस, फैन्स बोले- चहल को मिस करेंगे...देखें Video

Featured Video Of The Day
Diwali 2025: मिलावटखोरों से सावधान,कैसे करें पहचान? Fake Mithai | Sweets | Paneer | Festival Season