बॉलीवुड में कई फिल्में बड़े बजट में बनती हैं. उनको लेकर जबरदस्त हाइप भी होता है. डायरेक्टर भी नामी होता है और उससे जुड़े सितारे भी. बॉलीवुड में भी 2016 में एक ऐसी ही फिल्म रिलीज हुई थी. जिसमें नामी डायरेक्टर थे. फिल्म से एक सुपरस्टार के बेटे का डेब्यू हो रहा था. सुपरस्टार का अपना जलवा रहा था. ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि उसका बेटा भी एक्टिंग की दुनिया में चार चांद लगा देगा. फिल्म की कहानी मिर्जा साहिबां की प्रेम कहानी पर आधारित थी. लेकिन जैसी उम्मीद की गई, असल में नतीजा उसके एकदम उलट निकला. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जनता ने पूरी तरह से नकार दिया और फिल्म दो डिजिट में भी कमाई नहीं कर सकी.
'मिर्जिया' फिल्म को राकेश ओम प्रकाश मेहरा ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म से बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर को लॉन्च किया गया था. फिल्म से सैयामी खेर ने भी बॉलीवुड में कदम रखा. फिल्म इन दोनों नए सितारों के अलावा ओम पुरी, के.के. रैना और अंजली पाटील जैसे किरदार भी दिखे. फिल्म की कहानी मशहूर राइटर-डायरेक्टर गुलजार ने लिखी थी. लेकिन फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचकर लाने में कामयाब नहीं रह सकी. बुरी तरह फ्लॉप रही है.
आईएमडीबी के मुताबिक मिर्जिया का बजट लगभग 63 करोड़ रुपये था. जबकि यह बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 7.92 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन ही कर सकी थी. इस तरह अनिल कपूर के बेटे की पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पस्त रही है.इसके बाद से हर्षवर्धन कपूर अभी तक बॉलीवुड के कई प्रोजेक्ट्स में नजर आ चुके हैं, लेकिन वह अभी तक परदे पर वो जादू नहीं दिखा सके हैं जैसा उनके पिता राम लखान, तेजाब, परिंदा या फिर मिस्टर इंडिया जैसी कामयाबी हासिल नहीं कर सके हैं.