नाना पाटेकर बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में से एक रहे हैं. उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं, जिसने पर्दे पर अमिट छाप छोड़ी है. नाना पाटेकर को कई फिल्मों के लिए पुरस्कार भी मिल चुका है. आज हम आपको दिग्गज एक्टर की एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने बॉक्स ऑफिस शानदार कमाई की थी. इस फिल्म का नाम अग्निसाक्षी है. यह फिल्म साल 1996 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया.
अग्निसाक्षी में नाना पाटेकर ने निगेटिव रोल किया है. फिल्म के अंदर उनका एक ऐसे साइको पति का रोल है जो अपनी पत्नी पर हर वक्त शक करता है और उसका जीना मुश्लिक कर देता है. अग्निसाक्षी में नाना पाटेकर ने जिस तरह से अपने रोल को किया वह तारीफ के लायक है. हैरान कर देने वाली बात यह है कि साल 1996 में ही अग्निसाक्षी के अलावा जूही चावला की भी सेम थीम पर फिल्म रिलीज हुई थी. जिसका नाम था दरार. एक जैसी दो स्टोरी वाली फिल्म रिलीज होने का असर भी अग्निसाक्षी पर नहीं पड़ा.
अपनी उम्दा एक्टिंग और शानदार डायरेक्शन की बदौलत इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 31 करोड़ रुपये की कमाई की. जबकि यह फिल्म महज 4 करोड़ रुपये में बनकर तैयार हो गई थी. फिल्म में नाना पाटेकर के अलावा, मनीषा कोइराला और जैकी श्रॉफ जैसे कई कलाकार मुख्य भूमिका में थे.नाना पाटेकर के वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार वह फिल्म वनवास में नजर आए थे. हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर सकी.