- हॉलीवुड फिल्म सुपरमैन ने भारत में छह दिनों में 33.62 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हासिल किया है, जबकि इंडिया ग्रॉस 38 करोड़ तक पहुंचा है.
- फिल्म ने विश्वव्यापी तौर पर 1900 करोड़ के बजट को पार करते हुए छह दिनों में 2100 करोड़ का कुल कलेक्शन किया है.
- सुपरमैन की शुरुआत पहले दिन 7.25 करोड़ से हुई, दूसरे दिन 9.5 करोड़ और तीसरे दिन 9.25 करोड़ की कमाई दर्ज की गई.
Superman Box Office Collection: हॉलीवुड फिल्म सुपरमैन बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन करती हुई नजर आ रही है. हालांकि वीकडेज में फिल्म की कमाई में गिरावट है. लेकिन फिर भी केवल 6 दिनों फिल्म बजट वसूल चुकी है और हर दिन के साथ रिकॉर्ड तोड़ कमाई करती हुई नजर आ रही है. जबकि भारत में इस फिल्म ने आंखों की गुस्ताखियां और मालिक जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. इतना ही नहीं 1900 करोड़ के बजट में फिल्म ने वर्ल्डवाइड 2100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई सुपरमैन ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 33.62 करोड़ का कलेक्शन हासिल कर लिया है. जबकि 38 करोड़ इंडिया ग्रॉस है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन 6 दिनों में 2100 करोड़ तक पहुंचा है, जो कि 1900 करोड़ के बजट से ज्यादा है.
6 दिनों में कलेक्शन देखें तो पहले दिन आंकड़ा 7.25 करोड़ रहा. जबकि दूसरे दिन कलेक्शन 9.5 करोड़ तक जा पहुंचा. तीसरे दिन कमाई 9.25 करोड़ तक रही. वहीं चौथे दिन कमाई 2.6 करोड़ रही. पांचवे दिन कलेक्शन 3 करोड़ हुआ. छठे दिन 2.15 करोड़ की कमाई फिल्म ने की.
गौरतलब है कि जेम्स गन की सुपरमैन के अलावा 11 जुलाई को राजुकमार राव की मालिक और विक्रांतक मैसी की गुस्ताखियां भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. जहां मालिक ने 21.5 करोड़ की वर्ल्डवाइड और भारत में 19.77 करोड़ का आंकड़ा पार किया है तो वहीं आंखों की गुस्ताखियां. 1.71 करोड़ वर्ल्डवाइड और 1.68 करोड़ का ही बिजनेस कर पाई है.