हॉलीवुड फिल्म सुपरमैन ने भारत में छह दिनों में 33.62 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हासिल किया है, जबकि इंडिया ग्रॉस 38 करोड़ तक पहुंचा है. फिल्म ने विश्वव्यापी तौर पर 1900 करोड़ के बजट को पार करते हुए छह दिनों में 2100 करोड़ का कुल कलेक्शन किया है. सुपरमैन की शुरुआत पहले दिन 7.25 करोड़ से हुई, दूसरे दिन 9.5 करोड़ और तीसरे दिन 9.25 करोड़ की कमाई दर्ज की गई.