36 दिन में बनकर तैयार हो गई थी सलमान खान की ये सुपरहिट फिल्म, बजट 4 करोड़ और कमाई 18 करोड़

आज हम आपको सलमान खान की एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने वाले हैं, जो सिर्फ 36 दिन में बनकर तैयार हुई थी. भाईजान की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस कमाई का रिकॉर्ड भी बनाया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
36 दिन में बनकर तैयार हो गई थी सलमान खान की ये सुपरहिट फिल्म
नई दिल्ली:

सलमान खान इन दिनों टाइगर 3 को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. उनकी यह टाइगर सीरीज की तीसरी फिल्म है. सलमान खान ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. साथ ही भाईजान ने बॉलीवुड की कई बड़ी एक्ट्रेस और एक्टर के साथ काम भी किया है. ऐसे में आज हम आपको सलमान खान की एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने वाले हैं, जो सिर्फ 36 दिन में बनकर तैयार हुई थी. भाईजान की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस कमाई का रिकॉर्ड भी बनाया था.

सलमान खान की इस फिल्म का नाम साजन है. यह फिल्म साल 1991 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. साजन का निर्देशन लॉरेंस डिसूजा ने किया था.  32 साल पहले आई सलमान खान की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होते ही धमाका मचा दिया था. साजन का कुल बजट 4 करोड़ रुपये था, लेकिन फिल्म ने दुनियाभर में 18 करोड़ रुपये की कमाई की थी. साजन की कहानी से लेकर गाने और डायलॉग तक, लोगों ने खूब पसंद किया. 

इस फिल्म में सलमान खान के साथ संजय दत्त और माधुरी दीक्षित लीड रोल में थीं. साजन की कहानी दो ऐसे दोस्तों की है जो एक ही लड़की से प्यार करते हैं. फिल्म में संजय दत्त ने दिव्यांग को रोल कर पर्दे पर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. साजन के गाने भी सुपरहिट रहे थे. साजन फ्रांसीसी नाटक "सायरानो डी बर्जरैक" से प्रेरित थी. इस फिल्म के बाद सलमान खान और संजय दत्त की जोड़ी कई फिल्मों में देखने को मिली. 

Featured Video Of The Day
Kuwait दौरे से India वापस लौटे PM Modi, हिट रहा दौरा! | Brazil में घर से टकराया Plane, 10 की मौत