लड़के ने पापा और दीदी के साथ मॉल में गोविंदा के गाने पर किया जबरदस्त डांस, फैंस ने पूछा- मम्मी कहां है

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक क्यूट से भाई बहन पापा के साथ डांस कर रहे हैं. दोनों भाई बहन बॉलीवुड के गाने पर डांस करते दिख रहे हैं. तीनों के स्टेप्स काफी मैच कर रहे हैं. उनकी मस्ती और अदा देख कर फैंस भी उन्हें खूब प्यार दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
लड़के ने दीदी और पापा के साथ गोविंदा के गाने पर किया डांस
नई दिल्ली:

बॉलीवुड गानों पर डांस करना सभी को पसंद होता है और इन दिनों तो सोशल मीडिया पर ऐसे डांस वीडियोज काफी शेयर किए जाते हैं पसंद किए जाते हैं. लोग रील्स बनाते हैं. घर बाहर, समंदर के किनारे या मॉल कहीं भी लोग डांस वीडियोज बनाते हैं और फैंस भी  उनके इन वीडियोज को खूब प्यार देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक क्यूट से भाई बहन पापा के साथ डांस कर रहे हैं. दोनों भाई बहन बॉलीवुड के गाने पर डांस करते दिख रहे हैं. तीनों के स्टेप्स काफी मैच कर रहे हैं. उनकी मस्ती और अदा देख कर फैंस भी उन्हें खूब प्यार दे रहे हैं.

तीनों मॉल में गोविंदा के गाने पर डांस करते दिख रहे हैं. गाने के बोल हैं, ‘तु जो हंस हंस के सनम मुझसे बात करती है... ' इस वीडियो को its me zidaan meri jaan नाम के पेज से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है, 5.2 मिलियन व्यूज 264k लाइक्स.. बहुत शुक्रिया इस रील को इतना प्यार देने के लिए...

यह गाना गोविंदा और आरती छाबड़िया पर फिल्माया गया था और अपने समय का यह हिट गाना है. इस वीडियो को इन बच्चों की मां तन्नो की दुनिया इंस्टा पेज से भी शेयर किया गया है. फैंस ने इनके वीडियो को काफी पसंद किया है. एक यूजर ने लिखा है, कमाल की फैमिली. एक दूसरे यूजर ने लिखा है, आप लोग कमाल के हैं. लुक और डांस दोनों कमाल की है. 

बता दें कि बेटे का नाम जिदान शाहिद है और जिदान ने अपने पापा और मम्मी के साथ अक्सर डांस वीडियोज शेयर करते रहते हैं, जो इंस्टा पर वायरल होते हैं. उन्होंने कई सारे वीडियोज अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किए हैं. ये फैमिली बॉलीवुड गानों पर डांस वीडियो बनाती है और इनके वीडियो को काफी पसंद किया जाता है.
 

Featured Video Of The Day
Bihar Adhikar Yatra: भ्रष्टाचार और अपराध मुक्त बिहार चाहिए NDTV से बोले Tejashwi Yadav | Exclusive